Saturday, July 6, 2024

मकर संक्रांति: सर्दी भी आस्था को नहीं रोक पाई, श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरwala 24 न्यूज ब्रजघाट : मकर संक्रांति पर ब्रजघाट स्थित गंगातट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कंपकंपी छुड़ाने वाली सर्दी की परवाह किए बिना मोक्ष दायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भगवान सूर्यदेव को अघ्र्य देकर पुण्यार्जित किया।

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने पूठ और लठीरा के कच्चे घाट समेत ब्रजघाट गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यार्जित किया।

शनिवार को ही प्रारंभ हो गया था श्रद्धालुओं का आगमन

बाहरी प्रांतों के भक्तों का आगमन शनिवार से ही प्रारंभ हो गया था, जिससे रात होने पर तीर्थनगरी में चौतरफा चहल पहल बढऩे के साथ ही बाजारों की रंगत भी बढ़ गई थी। देर रात को अधिकांश भक्तों की भीड़ गंगा किनारे एकत्र हो गई थी, जहां ब्रह्मकाल के शुभ मुहूर्त में हर हर गंगे के जयकारों के बीच सर्दी के बीच मोक्ष दायिनी में डुबकी लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया था, जो निरंतर चलता रहा। भक्तों ने किनारे पर बैठे पंडितों से भगवान सत्यनारायण और मकर संक्रांति पर्व की कथा सुन उन्हें दक्षिणा दी। भक्तों ने तीर्थनगरी के धर्मस्थलों में देवी देवताओं के समक्ष मत्था टेककर मनोकामना भी मांगीं।

गरीब-निराश्रितों को भोजन-वस्त्र दान किए

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, फरीदाबाद आदि राज्यों और शहरों से आए धनाढ्यों ने गंगा में डुबकी लगाने के उपरांत मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गरीब-निराश्रितों को भोजन, वस्त्र और खिचड़़ी का दान देकर अपने व्यापार में वृद्धि समेत घरों में सुख शांति की कामना की।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम

मकरसंक्राति पर गंगा तट पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। गंगा घाट पर पुलिस बल तैनात रही। पुलिस की टीम आसपास के क्षेत्र में गश्त करती रही। संदिग्ध लोगों पर पुलिस निगाह रखे हुए थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!