Khabarwala 24 News Hapur: Makar Sankranti लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व पर समरसता समारोह का आयोजन आर्य समाज मंदिर हापुड़ में किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित समाज के करीब 250 लोगों को सम्मानित किया गया।
हापुड़ में समरसता का सही रूप दिया (Makar Sankranti)
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने बताया कि सामाजिक समरसता के महान पर्व पर अनुसूचित वर्ग का सम्मान समारोह प्रबुद्ध नागरिक का कर हापुड़ में समरसता का सही रूप दिया है । मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है सामाजिक समरसता का माहौल बड़ा है व समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है ।
सामाजिक समरसता समारोह एक मील का पत्थर (Makar Sankranti)
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल के संयोजन में यह सामाजिक समरसता समारोह एक मील का पत्थर है । ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए । यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे । अतिथि भाजदपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर और विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन आर्या द्वारा करी गई ।
अनुसूचित वर्ग की प्रतिभाओं को सम्मान करने का मिला अफसर (Makar Sankranti)
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अंदर मकर संक्रांति और लोहड़ी का जो पर्व है। यह हम सामाजिक समरसता के रूप में मनाते हैं। आज इस कार्यक्रम में समाज के एेसे लोगों को अामंत्रित किया है जो समाज के साथ मिलकर प्रभु राम का मंदिर बनने जा रहा है उसमें हम सब लोग सम्मलित हो सकें। आज भगवान श्रीराम को विचारों को लेकर स्वामी दयानंद के विचारों लेकर के समाजिक समरसता पर्व के रूप में इसे मना रहे हैं। जो अनुसूचित वर्ग की प्रतिभाएं का सम्मान करने का अफसर प्राप्त होता है।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल द्वारा सम्मान समारोह में आमंत्रित अनुसूचित समाज के प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर ,शिक्षक, अधिवक्ता, सेवानिवृत्ति अधिकारी, सफाई कर्मचारी नायकों, ग्राम प्रधान करीब 250 लोगों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सूरजभान, ताराचंद, दीपक सिंह,कल्याण सिंह,वीरेंद्र सिंह, डाल चन्द,तिलक राम, डॉ जीत सिंह, डॉ सतीराम सिंह आदि थे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मनोज अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, उमेश त्यागी, बृजेश गोयल सराफ, मनोज अग्रवाल अध्यक्ष पंचायती गौशाला, आकाश अग्रवाल, मनोज गोयल, विजय त्यागी, मनीष मक्खन, मनोज कंडवाल, सुनील कुमार गुड्डू, पवन गुप्ता, दीपक बाबू, पंकज जैन, हिमांशु जैन, नवीन गुप्ता, अनिल आर्य, सुरेंद्र गुप्ता, मनजीत सिंह, विकास जैन, विनोद गुप्ता, कनिक केहर, मुकेश गोयल एडवोकेट,नीलम गुप्ता, विनीत शर्मा,अंकुर बजरंग, सुनील गर्ग आदि मौजूद थे।