खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जनपद हापुड़ में मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर नवनियुक्त एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ गंगा घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गंगा तट पर स्थान करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट के गंगातट पर पहुंचने लगे हैं।
पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती
ब्रजघाट व पुष्पावती पूठ गंगा घाटों पर मकर संक्रांति पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। ऐसे में ब्रजघाट व पुष्पावती पूठ गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया जाएगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम व प्रकाश का भी बंदोबस्त किया जाएगा।