खबरवाला 24 न्यूज पिलखुवा : गांव मीरापुर में रविवार की दोपहर चार साल का मासूम खेलते-खेलते तालाब में गिरकर डूब गया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से निकालने में कामयाब हो पाए। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों का तांता लगा रहा। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
गांव में रहने वाला कलजीत सिंह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री है। रविवार सुबह उसका छोटा पुत्र हिमांशु (चार वर्षीय) घर के बाहर खेल रहा था। दोपहर में 12 बजे तक घर में नहीं लौटने पर स्वजन को चिंता हुई। स्वजन ने उसकी तलाश की। इसी बीच पता चला कि हिमांशु खेलते हुए तालाब में गिर गया था। इस सूचना पर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तालाब में मासूम की तलाश कराई। इस दौरान आसपास के गोताखोरों को भी सहयोग के लिए बुलाया गया। लगभग 10 से 15 गोताखोरों के साथ ग्रामीणों ने मासूम की तलाश की। तब जाकर लगभग चार घंटे बाद कड़ी मशक्कत के चलते मासूम का शव तालाब से बरामद हुआ।
ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि तालाबकरीब चार बीघा क्षेत्रफल में फैला हुआ है और लगभग 18 फीट गहरा है। मासूम का घर जोहड़ से महज 100 कदमों की दूरी पर है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मासूम का शव बरामद हो गया है। किसी भी तरह की कार्रवाई की मांग न करने पर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि चारदीवारी होने के बाद इस तरह के हादसों पर रोक लग पाएगी।