Khabarwala 24 News New Delhi: Man Sleep on Railway Track रेलवे ट्रैक पर लोगों को स्टंट करते तो अपने खूब देखा होगा। कुछ लोग रील बनाने के लिए स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर चले जाते हैं। कुछ ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं तो वहीं कुछ लोगों पर पुलिस कर्रवाई करती है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स कुछ इस अंदाज में रेल की पटरी पर लेटा था कि लोको पायलट ने देखते ही ट्रेन रोक दी और उतरकर उसके पास पहुंच गया।
छाता लेकर रेल पटरी पर लेटा (Man Sleep on Railway Track)
बताया जा रहा है कि मामला प्रयागराज का है। यहां एक शख्स रेल पटरी पर छाता लेकर लेटा हुआ है। ऐसा लग रहा था जैसे वह नींद में है। इसी दौरान एक ट्रेन उसी पटरी पर आ गई। ट्रेन की स्पीड कम थी तो लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। हॉर्न बजाए जाने के बाद भी जब शख्स वहां से नहीं हटा तो लोको पायलट उतरकर उसके पास गए और उसे जगाया।
पटरी से शख्स को हटाया फिर चली ट्रेन (Man Sleep on Railway Track)
28 सेकंड के वीडियो में लोको पायलट उस शख्स के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। बताया गया है कि इंसान ठीक ठाक था, उसे वहां से हटा दिया गया। इसके बाद ट्रेन आगे गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1827610172404949294?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827610172404949294%7Ctwgr%5Eee14978d9bb9b8e1e14d39963e358943cf1eca59%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Ftrending%2Fviral-video-man-sleep-on-railway-track-with-umbrella-loco-pilot-stop-train%2F835058%2F
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Man Sleep on Railway Track)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि देसी शराब का असर है, पटरी को ही तकिया बना लिया है। एक ने लिखा कि इसी बहाने लोको पायलट को एक रील बनवाने का भी मौका मिल गया। एक ने लिखा कि ऐसे ही कारण होते हैं, जिनकी वजह से ट्रेनें लेट होती हैं। इस पर कोई सोचता ही नहीं है। एक ने लिखा कि यह भी जांच की जानी चाहिए कि ये शख्स यहां क्यों सोया था? उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग (Man Sleep on Railway Track)
एक ने लिखा कि शायद वह सोते-सोते आत्महत्या करना चाहता है, आखिर कौन रेलवे ट्रैक पर सोता है? एक ने लिखा कि इन जैसों की वजह से ही ट्रेने लेट होती हैं और हम सरकार को कोसते हैं। एक अन्य ने लिखा कि अगर ये नशे में हैं तो इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।