Khabarwala 24 News New Delhi : Manju Hooda vs Bhupendra Hooda कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को परंपरागत सीट रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई से एक बार फिर मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने इस सीट से मंजू हुड्डा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी की महिला प्रत्याशी मंजू हुड्डा चुनौती देंगी।
दरअसल, मंजू के पति राजेश सरकारी गैंगस्टर हैं जबकि मंजू के पिता प्रदीप यादव डीएसपी रैंक से रिटायर हुए हैं। जब भूपेंद्र हुड्डा के सामने चुनाव लड़ने के बारे में मंजू से पूछा गया तो उन्होंने इसे बहुत बड़ी चुनौती मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी की ओर से लोगों के सामने जाएंगे और मैं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर अपनी बात रखूंगी।
भूपेंद्र हुड्डा मेरे पिता समान, उनसे भी लूंगी आशीर्वाद : मंजू हुड्डा (Manju Hooda vs Bhupendra Hooda)
मंजू हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उनके पिता समान हैं और वह उनसे भी आशीर्वाद लेंगी। मंजू के पति राजेश सरकारी हिस्ट्रीशीटर और रोहतक के बाहुबली हैं। विपक्षी दल चुनाव में इसे भी भाजपा के खिलाफ एक मुद्दा बनाने वाले हैं। मंजू हुड्डा ने राजेश सरकारी से लव मैरिज की है।
अपने पति के खिलाफ एफआईआर और आपराधिक मुकदमों को लेकर मंजू ने कहा, ‘वह उनका भूतकाल था। किन परिस्थितियों में व्यक्ति से क्या हो जाए यह नहीं कहा जा सकता। मेरे पति ने किसी के साथ बुरा नहीं किया है। अगर जनता उन्हें जानेंगी तो पता लगेगा कि उनके बारे में जो सुना है, वह उससे बिल्कुल अलग हैं।
मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी है नामी गैंगस्टर और बाहुबली (Manju Hooda vs Bhupendra Hooda)
मंजू ने कहा कि मेरे पति ने कभी मेरे किसी काम में हस्तक्षेप नहीं किया। मैंने उनसे ही गलत के खिलाफ आवाज उठाना सीखा है। बता दें कि मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी के ऊपर राजस्थान, यूपी और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
मंजू हुड्डा फिलहाल रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की चेयरपर्सन रहते हुए मैंने लोगों के हित के लिए काम किए हैं। भाजपा ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का मौका दिया है उसके लिए मैं पार्टी की आभारी हूं और धन्यवाद देती हूं।
गढ़ी सांपला-किलोई भूपेंद्र हुड्डा का गढ़, यहां से 5 बार के विधायक (Manju Hooda vs Bhupendra Hooda)
मंजू ने कहा कि मुझे टिकट मिलेगा ऐसा मैंने सोचा नहीं था। यह मेरे लिए आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि मैं एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली महिला हूं और भाजपा की एक बहुत छोटी कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव में वह मेहनत करेंगी और जीत हासिल करेगी।
उनका लक्ष्य लोगों के हित के लिए काम करना है। भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से मौजूदा विधायक हैं। वह यहां से साल 2000 में पहली बार विधायक चुने गए थे। वह यहां से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं। साल 2009, 2014 और 2019 में भूपेंद्र हु्ड्डा ने इस सीट से लगातार तीन चुनाव जीते हैं।