Sunday, December 22, 2024

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक में आ गया भारत का पहला पदक, मनु भाकर ने रचा इतिहास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Manu Bhaker Paris Olympics 2024 भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। निशानेबाजी में मनु कोई भी मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गए हैं। बता दें कि मनु भाकर का यह मेडल का सफर आसान नहीं रहा है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में किया था डेब्यू (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 यह मनु भाकर का दूसरा ही ओलंपिक है। उन्होंने पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी। इस कारण वो पिछली बार मेडल नहीं जीत सकी थींष मगर इस बार मनु ने अपना पूरा जोर दिखाया और किस्मत पर हावी होते हुए मेडल पर निशाना साध दिया। इसके अलावा मिक्स्ड टीम 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी वह पदक हासिल करने से चूक गई थी।

कई इवेंट्स में भाग लेने वाली अकेली भारतीय एथलीट (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 मनु ने 2023 एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के बाद भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था। मनु भाकर ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। वह गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन भी हैं, जहां उन्होंने CWG रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पदक जीता था।

पहले भी जीता है खिताब (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं। उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर टीम पिस्टल का खिताब जीता था.

आंख में चोट के बाद बॉक्सिंग को छोड़ शुरू की थी निशानेबाजी (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी मुकाबलों में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली ‘थान टा’ नामक एक मार्शल आर्ट में भी भाग लिया। मुक्केबाजी के दौरान मनु के आंख पर चोट लग गई जिसके बाद उनका बॉक्सिंग में सफर खत्म गया। लेकिन मनु के अंदर खेलों को लेकर एक अलग जुनून था, जिसके चलते वह एक बेहतरीन निशानेबाज बनने में कामयाब रहीं।

14 साल की आयु से कर रही शूटिंग (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 मनु ने 14 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया, उस वक्त रियो ओलंपिक 2016 खत्म ही हुआ था। इसके एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने अपने पिता से शूटिंग पिस्टल लाने को कहा। उनके हमेशा साथ देने वाले पिता राम किशन भाकर ने उन्हें एक बंदूक खरीदकर दी और वो एक ऐसा फैसला था जिसने एक दिन मनु भाकर को ओलंपियन बना दिया।

श्री कृष्ण की भक्त हैं मनु (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने अपने बयान में श्रीमद्‍भगवद्‍गीता को लेकर बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और आखिरी पलों में उनकी ही बातों को ध्यान में रखते हुए मेडल पर निशाना साधा। ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि वो रोज गीता जी पढ़ती हैं। साथ ही वो अपने कर्म करने पर काफी विश्वास भी करती हैं।

Manu Bhaker Paris Olympics 2024 वो भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचती हैं।मनु भाकर ने कहा, ‘मैं सिर्फ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर ध्यान देती हैं। मैं अपने भाग्य को तो कंट्रोल नहीं कर सकती हूं।’ मेडल जीतने के दौरान आखिरी पलों के बारे में बात करते हुए मनु भाकर ने कहा, ‘गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से सिर्फ अपने काम पर भी फोकस करने को कहा था। वही सब मेरे दिमाग में भी चल रहा था।’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles