UP Police Khabarwala 24 News Hapur : लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। जनपद में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने पर कई इंस्पेक्टरों के तबादले गैर जनपदों में कर दिए गए है। पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा ने मेरठ परिक्षेत्र के 70 निरीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी है।
हापुड़ से अन्य जनपदों में जाने वाले निरीक्षक (UP Police)
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में तैनात निरीक्षक हेम सिंह हापुड़ से बुलंदशहर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर सोमवीर सिंह हापुड़ से बुलंदशहर, शीलेश कुमार हापुड़ से मेरठ, मनु सक्सेना हापुड़ से बागपत, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा त्यागी हापुड़ से मेरठ, रजनी वर्मा हापुड़ से बुलंदशहर, अमित सिंह हापुड़ से बागपत,सुनीता मलिक हापुड़ से बुलंदशहर, थाना प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा सुमन कुमार सिंह हापुड़ से मेरठ, श्यौदान सिंह हापुड़ से बागपत, धारा सिंह, हापुड़ से बुलंदशहर, कैलाश चंद हापुड़ से बागपत, सुरेंद्र सिंह हापुड़ से बागपत
हापुड़ जनपद में आने वाले निरीक्षक (UP Police)
अोमप्रकाश सिंह मेरठ से हापुड़, भंवरपाल सिंह मेरठ से हापुड़, श्यौपाल सिंह मेरठ से हापुड़, सुधीर कुमार मेरठ से हापुड़,सुरेश कुमार मेरठ से हापुड़, जितेंद्र कुमार बुलंदशहर से हापुड़, अमर सिंह बुलंदशहर से हापुड़, राजीव कुमार सक्सेना बुलंदशहर से हापुड़, कामेश कुमार बुलंदशहर से हापुड़, संजय कुमार बुलंदशहर से हापुड़, ऋर्षिपाल सिंह बुलंदशहर से हापुड़, संजीव कुमार त्यागी बुलंदशहर से हापुड़, अशोक कुमार बुलंदशहर से हापुड़, नरेश कुमार बुलंदशहर से हापुड़