Khabarwala 24 News New Delhi: Marriage Bureau Advertisement Viral शादी कराने के लिए कई मैरिज ब्यूरो खुल गए हैं। मैरिज ब्यूरो जीवनसाथी ढूंढने में मदद करते हैं। अधिक से अधिक ग्राहक पाने के लिए मैरिज ब्यूरो वाले विज्ञापन भी बनवाते हैं। ऐसा ही एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें मैरिज ब्यूरो की तरफ से दावा किया गया है कि एक कॉल से आपकी शादी हो सकती है। इस विज्ञापन में कई दावे किए गए हैं।
मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन हुआ वायरल (Marriage Bureau Advertisement Viral )
इस विज्ञापन में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं, जिसकी वजह से लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं। विज्ञापन भोपाल के हमसाथी समाज कल्याण समिति की तरफ से दिया गया है। दावा किया गया है कि सिर्फ एक फोन कॉल से आपकी शादी हो सकती है। संस्था का कहना है कि वे ऐसे व्यक्तियों की मदद कर सकते हैं जिन्हें जीवन साथी ढूंढने में कठिनाई हो रही है।
जल्द से जल्द शादी कराने में करते हैं मदद (Marriage Bureau Advertisement Viral )
विज्ञापन में कहा गया है कि अगर किसी की शादी नहीं हो रही है, आप परेशान ना हों, सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों के लिए रिश्ता खोजने में निशुल्क मदद की जाती है, इतना ही नहीं, गरीबों की आर्थिक मदद भी की जाती है जिससे वह अपना पार्टनर खोज सकें। विज्ञापन में इस बात का भी जिक्र है कि हम जल्द से जल्द शादी करवाने में मदद करते हैं।
पत्रकार पोपटलाल को भेजो यार…
यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आने लगे। एक ने लिखा कि लगता है कि अब मैं ज्यादा दिन कुंवारा नहीं रहूंगा। एक ने लिखा कि यह वीडियो कोई तारक मेहता के उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल को भेजो यार। एक अन्य ने लिखा कि कुंवारों की तो लॉटरी लगी है और जल्दी फोन करो, मौका मिला है। एक ने लिखा कि ये फ्रॉड है, इनके झांसे में ना आएं।
एक अन्य ने लिखा कि भगवान ने कुवारों की सुन ली है, अब सबकी शादी होगी। एक ने लिखा कि ऐसी गारंटी तो किसी मैरिज ब्यूरो वाले ने नहीं दी थी। एक अन्य ने लिखा कि अगर इन्होंने किसी की शादी करवाई है तो पहले दो चार जोड़ों से बात करवाएं। हम कैसे मान लें कि ये सच बोल रहे हैं। ये फ्रॉड भी तो कर सकते हैं ।