Khabarwala 24 News New Delhi: Marriage Ruined Actress Career बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री लेना और फिर अपना पैर जमाना बेहद मुश्किल है। अगर कोई एक्टर या एक्ट्रेस इस दुनिया का हिस्सा बन भी गया तो इसकी कोई गारंटी नहीं कि वो कब तक इस इंडस्ट्री में टिका रह पाएगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में कई एक्टर्स की किस्मत रातोंरात चमकी और फिर उनकी एक गलती या गलत फैसलों ने पल भर में उनका करियर बर्बाद कर दिया।
एक एक्ट्रेस ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया था जिसके बाद उनकी फिल्मी करियर तबाह हो गया। 70-80 के दशक की ये हसीना उस दौर में बॉलीवुड पर राज करती थी। करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी कर ली और यही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गई, क्योंकि शादी के बाद उनका करियर तो नहीं बचा, साथ ही तलाक भी हो गया।
इस फिल्म से किया डेब्यू (Marriage Ruined Actress Career)
इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र तक, राज बब्बर से लेकर ऋषि कपूर तक उस दौर के टॉप स्टार्स के साथ काम किया। इस हसीना ने अपनी अदाकारी का ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग उनके दीवाने हो गए। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रीना रॉय की, जिन्होंने बी.आर चोपड़ा की फिल्म जरूरत से डेब्यू किया और स्टार बन गईं।
क्या है एक्ट्रेस का असली नाम ? (Marriage Ruined Actress Career)
रीना रॉय ने शुरुआत से काफी दुख झेले। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके बचपन का नाम सायरा अली था। लेकिन उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया और इसके बाद ने उनका नाम रूपा राय रख दिया। लेकिन जब रीना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो बी.आर चोपड़ा ने उनका नाम रूपा राय से बदलकर रीना रॉय रख दिया।
पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ की शादी (Marriage Ruined Actress Career)
रीना रॉय ने कम समय में बहुत शोहरत हासिल की। उन्होंने ‘कालीचरण’, ‘जख्मी’, ‘उधार का सिंदूर’ और ‘नागिन’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनका करियर अभी परवान चढ़ ही रहा था कि उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर दी। शादी के बाद एक्ट्रेस भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गईं और फिल्मों से दूर हो गईं।
शादी के 7 साल बाद हो गया तलाक (Marriage Ruined Actress Career)
रीना रॉय की एक बेटी भी हुई जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा। शादी के 7 साल बाद ही रीना रॉय और मोहसिन खान का तलाक हो गया। ऐसे में रीना ने अपनी बेटी को अपने पास रखने का फैसला किया और उसकी कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। इस मामले में एक्ट्रेस की जीत हुई और उनकी बेटी अब उनके साथ है। आपको बता दें कि तलाक के बाद रीना ने अपनी मां की तरह ही अपनी बेटी का नाम बदल दिया। उन्होंने बेटी का नाम जन्नत से बदलकर सनम रॉय रखा।
फिल्मों में तलाक के बाद रीना की वापसी (Marriage Ruined Actress Career)
तलाक के बाद जब रीना रॉय 1992 में भारत वापस आईं तो उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया। वे आदमी खिलोना है (1993) में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने अजय (1996), गैर (1999) और रिफ्यूजी (2000) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। हालांकि इस बार उनकी किस्मत ने उन्हें नकार दिया और फिल्मों में उनका कुछ खास कमाल नहीं दिख सका।