Thursday, December 12, 2024

Maruti Ignis लॉन्च हुआ नया एडिशन , 5.49 लाख में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Maruti Ignis देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट अर्बन एसयूवी Ignis का नया Radiance Edition कार बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया एडिशन नया Radiance एडिशन कार के सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Sigma वेरिएंट क साथ इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

Ignis की अब तक 2.8 लाख यूनिट्स बिक चुकी है नया रेडिएंस एडिशन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आया है इसमें आपको प्रीमियम इंटीरियर और मॉडर्न तकनीक के साथ बोल्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन देखने को मिलता है। इस कार के डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंजन और पावर (Maruti Ignis)

Maruti Suzuki Ignis में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है एक लीटर में 20.89kmpl की माइलेज ऑफर करती है। कार में लगा ये इंजन काफी दमदार है और बेहतर प्रदर्शन करता है। हर मौसम में Ignis निराश होने का मौका नहीं देती ।साल 2017 मेंIgnis को पहली बार भारत में लॉन्च किया था और अब तक इसकी 2.8 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। Ignis कई मायनों में बेहतरीन कार है लेकिन जो कामयाबी इसे मिलती चाहिए थी वो अभी इससे थोड़ा दूर है।

शानदार स्पेस (Maruti Ignis)

Ignis बाहर से जितनी कॉम्पैक्ट नजर आती है लेकिन इसके केबिन में काफी अच्छा स्पेस दिया गया है। 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी सीट्स आरामदाक हैं। फीचर्स की इसमें कोई कमी फिलहाल नज़र नहीं आती। यह एक सॉलिड कार है। Ignis में कार और SUV दोनों का फील देखने को मिलता है। यह कार new-gen rigid platform  पर बनी है जोकि काफी महबूत है।

Maruti Ignis लॉन्च हुआ नया एडिशन , 5.49 लाख में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स (Maruti Ignis)

Ignis में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ श्वक्चष्ठ और एयरबैग्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। लेकिन क्रैश टेस्ट में इसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। एडल्ट प्रोटेक्शन सेक्शन में Ignis को 34 में से सिर्फ 16.48 अंक मिले जो 1 स्टार बनता है। इस कार में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को सेफ्टी ठीक मिली जबकि चालक की छाती को कमजोर सुरक्षा मिली है। चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के मामले में Ignis को 49 में से 3.86 अंक के साथ 0 स्टार रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles