Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट करने का ऐलान किया है। मारुति की कारें आगामी 1 फवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने घोषणा की है कि कारों की कीमत में अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से तकरीबन 32,500 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। ये नई कीमतें 1 फरवरी पूरे देश भर में लागू हो जाएंगी।
क्यों बढ़ रही है कीमत (Maruti Suzuki)
मारुति सुजुकी का कहना है कि कारों के निर्माण में बढ़ते इनपुट कॉस्ट और महंगे होते ऑपरेशन के चलते कंपनी कारों की कीमत में इजाफा करने के लिए मजबूर है। कंपनी ने यह भी कहा कि, प्राइस हाइक को कम से कम रखने की पूरी कोशिश की गई है ताकि इसका बोझ आम ग्राहकों पर ज्यादा न पड़े।
ये कारें हो जाएंगी महंगी (Maruti Suzuki)
Maruti की एंट्री लेवल कार सेलेरियो की कीमत में 32,500 रुपये का इजाफा होगा। सबसे महंगे और प्रीमियम मॉडल Invicto की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Wagon R की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा होगा और Swift की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी।
स्पोर्टी यूटिलिटी सेग्मेंट (Maruti Suzuki)
बता दें कि पिछले साल के आखिर में कंपनी ने Swift के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। स्पोर्टी यूटिलिटी सेग्मेंट में आने वाली Maruti Brezza और Grand Vitara की कीमत में क्रमश: 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर मशहूर Maruti Alto K10 की कीमत में 19,500 रुपये और S-Presso के दाम 5,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे।
महंगी कार की कीमत (Maruti Suzuki)
प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno की कीमत 9,000 रुपये बढ़ेंगे और Fronx की कीमत में 5,500 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। मारुति सुजुकी अपनी हालिया लॉन्च Maruti Dzire की कीमत में भी 10,000 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है जो कंपनी की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है। बता दें कि मारुति की सबसे सस्ती कार Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है और सबसे महंगी कार Invicto की कीमत 28.92 लाख रु से शुरू होती है।