Monday, April 14, 2025

Maruti Suzuki Ertiga Price 7-सीटर सेगमेंट की बॉस है ये सस्ती कार, 26 KM माइलेज और 4 एयरबैग, आराम से बैठ पाएगी पूरी फैमिली

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Suzuki Ertiga Price मार्च-2025 में अर्टिगा एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बन गई है। जी हां, इस बात की पृष्टि बिक्री के आंकड़ों से कर सकते हैं। देश की Most Popular 7-Seater Car है। मार्च-2025 में अर्टिगा को 16,804 नए ग्राहकों ने खरीदा है। जबकि पिछले साल की समान अवधि (March-2024) में अर्टिगा की 14,888 यूनिट बिकी थीं। Maruti Ertiga ने इस दौरान 13 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। बता दें, इस MPV ने FY2024-25 रिकॉर्ड 1,90,974 यूनिट बिक्री दर्ज की है। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं…

कीमत और स्पेसिफिकेशन (Maruti Suzuki Ertiga Price)

इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा की कीमत 8.84 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है, जो कि टॉप एंड मॉडल के लिए 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं, Ertiga CNG रेंज की शुरूआत 10.88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से होती है। कंपनी इसे LXI, VXI, ZXI और ZXI + जैसे वेरिएंट में बेचती है।

पावरट्रेन और माइलेज (Maruti Suzuki Ertiga Price)

मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका सीएनजी मॉडल 88 PS की पावर और 121.5 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

पेट्रोल व सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki Ertiga Price)

पेट्रोल वेरिएंट्स 5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। हालांकि, CNG वेरिएंट को सिर्फ मैनुअल में ही खरीदा जा सकता है। इस MPV का पेट्रोल वेरिएंट अधिकतम 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26.11 Km/kg तक का माइलेज दे सकता है।

कईं फीचर्स और सेफ्टी (Maruti Suzuki Ertiga Price)

Maruti Suzuki Ertiga में पैसेंजर्स के लिए पर्याप्त स्पेस और ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके इंटीरियर में इसके 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस कनेक्टिविटी, पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन और क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

मार्केट में इनसे मुकाबला (Maruti Suzuki Ertiga Price)

वहीं, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग (2 स्टैंडर्ड), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंडियन मार्केट में इस MPV का मुकाबला Kia Carens और Renault Triber से है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles