Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट पिछले साल बिक्री में सबसे आगे रही। बिक्री के मामले में 5.99 लाख रुपये की (एक्स–शोरूम) कीमत वाली इस कार ने मारुति वैगनआर और बलेनो को भी पीछे कर दिया। हालांकि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट विदेशों में बिक्री मामले में फिसड्डी साबित हुई। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने साल 2023 में कुल 2,03,500 यूनिट कार की बिक्री की। भारत में सबसे अधिक कार विक्रेता कंपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने दिसंबर 2023 में सिर्फ 1,878 यूनिट कार का निर्यात किया।
सेफ्टी के लिए स्विफ्ट को मिली है खराब रेटिंग (Maruti Suzuki)
बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने दिसंबर, 2022 में कुल 2,750 यूनिट कार का निर्यात किया था। अगर सालाना आधार पर देखें तो मारुति स्विफ्ट के निर्यात में 31.71 पर्सेंट की गिरावट आई है। जबकि मारुति सुजुकी बलेनो ने 6,817 यूनिट कार का निर्यात करके पिछले महीने टॉप पर पहुंच गई। मारुति स्विफ्ट की विदेशों में बिक्री में आई कमी का बड़ा कारण इसकी सेफ्टी रेटिंग भी है। विदेशों में लोग कार की सेफ्टी को बहुत महत्व देते हैं। बता दें कि ग्लोबल एनसीएपी ने मारुति स्विफ्ट को एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 1–स्टार रेटिंग दिया है।
जल्द लॉन्च होगी स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन (Maruti Suzuki)
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर K–सीरीज डुअल–जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89.7bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्विफ्ट के इंजन को 5–स्पीड MT और 5–स्पीड AMT के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, 5–स्पीड MT के साथ ग्राहकों को CNG का ऑप्शन भी मिलता है। बता दें कि कंपनी अगले कुछ महीनो में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। बता दें कि मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।