Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Suzuki Sales भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है। मारुति ने सब 4 मीटर SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, मारुति Q3 2024 के दौरान टाटा मोटर्स को पीछे छोड़कर काफी आगे निकल गई है।
हैचबैक सेगमेंट में नंबर-1 रहने वाली कंपनी अब SUV सेगमेंट में भी नंबर-1 बन चुकी है। इतना ही नहीं, पिछले कुछ महीनों से टाटा मोटर्स के लिए पंच नंबर-1 SUV बनी हुई है। जबकि उसकी नेक्सन SUV की सेल्स डाउन हुई है।
मारुति का कद टाटा से बढ़ गया है (Maruti Suzuki Sales)
दूसरी तरफ, मारुति की ब्रेजा और फ्रोंक्स जैसी SUVs की डिमांड में इजाफा हुआ है। इसी वजह से मारुति का कद टाटा से बढ़ गया। सब 4 मीटर SUVs की Q3 2024 सेल्स की बात करें तो मारुति ने सितंबर 2024 में 29,795 यूनिट, अगस्त 2024 में 32,169 यूनिट और जुलाई 2024 में 28,030 यूनिट बेचीं।
इस तरह इसने कुल 89,994 यूनिट बेचीं। दूसरी तरफ, टाट मोटर्स ने सितंबर 2024 में 25,181 यूनिट, अगस्त 2024 में 27,932 यूनिट और जुलाई 2024 में 30,023 यूनिट बेचीं। इस तरह कुल 83,136 यूनिट बेचीं। यानी Q3 2024 में 6,858 यूनिट का अंतर रहा।
मारुति की कुल 89,994 यूनिट बिकीं (Maruti Suzuki Sales)
बात करें Q3 2024 में मारुति के सब 4m SUV सेगमेंट की तो सितंबर 2024 में ब्रेजा की 15,322 यूनिट, फ्रोंक्स की 13,874 यूनिट, जिम्नी की 599 यूनिट बिकीं। इस तरह कुल 29,795 यूनिट बिकीं। अगस्त 2024 में ब्रेजा की 19,190 यूनिट, फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट, जिम्नी की 592 यूनिट बिकीं।
इस तरह कुल 32,169 यूनिट बिकीं। जुलाई 2024 में ब्रेजा की 14,676 यूनिट, फ्रोंक्स की 10,925 यूनिट, जिम्नी की 2,429 यूनिट बिकीं। इस तरह कुल 28,030 यूनिट बिकीं। इस तरह इन तीन महीने में ब्रेजा की 49,188 यूनिट, फ्रोंक्स की 37,186 यूनिट और जिम्नी की 3,620 यूनिट बिकीं। यानी इनकी कुल 89,994 यूनिट बिकीं।
टाटा सेगमेंट की 83,136 यूनिट बिकीं (Maruti Suzuki Sales)
अब बात करें Q3 2024 में टाटा मोटर्स के सब 4m SUV सेगमेंट की तो सितंबर 2024 में पंच की 13,711 यूनिट और नेक्सन की 11,470 यूनिट बिकीं। इस तरह, कुल 25,181 यूनिट बिकीं। अगस्त 2024 में पंच की 16,121 यूनिट और नेक्सन की 12,289 यूनिट बिकीं। इस तरह, कुल 27,932 यूनिट बिकीं। जुलाई 2024 में पंच की 16,121 यूनिट और नेक्सन की 13,902 यूनिट बिकीं। इस तरह, कुल 30,023 यूनिट बिकीं। इस तरह इन तीन महीने में पंच की 45,475 यूनिट और नेक्सन की 37,661 यूनिट बिकीं। यानी इनकी कुल 83,136 यूनिट बिकीं।