Khabarwala 24 News Hapur: Mass Club मास क्लब हापुड़ द्वारा अपने मदद प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गरीब एवं ज़रूरत मन्दों को सर्दी से बचाव के लिए 50 कम्बल वितरित किए गए।
क्या बोले क्लब के चेयरमैन (Mass Club)
क्लब चेयरमैन सलाहुद्दीन मेवाती ने कहा कि ज़रूरतमन्दों की ज़रूरत पूरा करना ही समाज सेवा है, उन्होंने समाज के सम्भ्रांत लोगों से आह्वान किया कि समय-समय पर ग़रीब लोगों की भी मदद करते रहें। क्लब के सेक्रेटरी डॉक्टर अकी़ल मलिक ने कहा कि मास क्लब इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार करता आ रहा है।
यह रहे मौजूद (Mass Club)
कार्यक्रम में क्लब के वाइस चेयरमैन डा. कौसर इकबाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी रोबिन अन्सारी, डा. अक़ील मलिक, हाजी ज़ुबैर अहमद, हाजी गुलजार अहमद,डा. गुल हसन, फज़लुर्रहमान और नसीर अहमद मौजूद रहे।