Khabarwala 24 News Hapur: Mass Club मौलाना आजाद सोशल सर्विस क्लब (मास क्लब) का 15वां स्टालैशन सेरेमनी यहां आई एम आई टी कालेज में संपन्न हुआ। वर्ष 2024 के लिए सलाउद्दीन मेवाती अध्यक्ष और हाजी गुफरान अंसारी सचिव बने। कार्यक्रम का शुभारंभ क़ारी फज़लुर्रहमान अंजुम ने क़ुरान पाक की तिलावत से किया ।
निराश्रित बालिकाओं की शिक्षा के लिए लें गोद (Mass Club)
मुख्य अतिथि प्रख्यात उर्दू शायर और शिक्षाविद डॉक्टर नवाज देवबंदी ने समाज को शिक्षित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारवान भी होना चाहिए । उन्होंने मास क्लब के सदस्यों से निराश्रित बालिकाओं की शिक्षा हेतु उन्हें गोद लेने का आह्वान भी किया। डॉ नवाज देवबंदी ने कहा कि तालीम हासिल करना बहुत जरुरी है । उन्होंने कहा की तालीम हासिल करने के लिए बेटा और बेटी में कोई भेद नहीं होना चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कराएं तैयारी (Mass Club)
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मेजर मोहम्मद फाजिल ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिताओं का युग है इसलिए बालक बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करनी चाहिए जिससे उन्हें अच्छी शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सके ।
सलाउद्दीन मेवाती अध्यक्ष, हाजी गुफरान अंसारी बने सचिव (Mass Club)
इससे पूर्व क्लब के 15वें अध्यक्ष सलाउद्दीन मेवाती को पूर्व अध्यक्ष हाजी गुफरान अंसारी ने कॉलर पहनाकर 2024 के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। पूर्व सेक्रेटरी फजलुर्रहमान ने भी 2023 में क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट पेश की और 2024 के सेक्रेटरी डॉक्टर अकील मलिक को आगामी कार्यों के लिए कॉलर पहनाया । पहलवान सलाउद्दीन मेवाती ने कहा कि क्लब ने वर्ष 2024 के लिए उन पर जो विश्वास व्यक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूर्ण करने हेतु अधिक ऊर्जावान होकर कार्य करेंगे
इन्हें किया सम्मानित (Mass Club)
इस अवसर पर मदरसा खैरुल उलूम के हाफिज छात्र मोहम्मद महमूद को हाजी नफीस रहबर अंसारी पुरस्कार एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर नवाज़ देवबंदी को बाबा उर्दू मौलवी अब्दुल्ला अवार्ड और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मेजर मोहम्मद फाजिल को भारत रत्न मौलाना आजाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद (Mass Club)
कार्यक्रम का सफल संचालन हाजी मोहम्मद इस्माइल ने किया इस अवसर पर हाजी गुलजार अहमद, डॉक्टर गुल हसन, इंजीनियर फुरकान अली, रशीद टायर वाले, अकबर अली, हाजी चौधरी जुबेर, रॉबिन अंसारी, डॉक्टर कौसर इकबाल, इसरार तोमर, जहीर नवाब एडवोकेट, ताहिर हुसैन, मेराज चौधरी, ताहिर सैफी, सैयद परवेज़ ,सैयद फाखिर रिजवी, मोहम्मद इरशाद, नसीर अहमद, शकील अहमद, हाजी नाजिम अंसारी, हाजी इरफान, शोएब अनवर, समेत शहर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।