Saturday, July 6, 2024

Master Plan in Maruti Suzuki India आने वाले 12 महीने में 6 लाख घरों तक अपनी कार पहुंचाएगी नंबर-1 कार निर्माता कंपनी मारुति

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Master Plan in Maruti Suzuki India भारतीय बाजार में नंबर-1 कंपनी मारुति के पास लगभग सभी कारों का CNG मॉडल है। यही वजह है कि ग्राहकों को मारुति के पास कई ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पोजीशन को मजबूत करने के लिए इसमें दूसरे मॉडल भी जोड़ने वाली है। कंपनी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और ऑप्शनल फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 में 6 लाख से भी ज्यादा CNG व्हीकल बेचने का प्लान बना रही है। बता दें कि कंपनी की CNG कारों पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है।

30% से भी ज्यादा की ग्रोथ मिलेगी (Master Plan in Maruti Suzuki India)

कंपनी का फोकस इस फाइनेंशियल ईयर 2024 में जितने CNG व्हीकल बिके थे, वो कंपनी अगले ही नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर में बेचना चाहती है। कंपनी अपनी इस टारगेट को पूरा कर लेती है तब उसे FY2024 की 4.5 लाख CNG यूनिट के मुकाबले 30% से भी ज्यादा की ग्रोथ मिलेगी।

बिजली पैदा करने पर किया विचार (Master Plan in Maruti Suzuki India)

FY2024 की चौथी तिमाही के बाद मारुति सुजुकी के प्रेसिडेंट आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी CNG की बिक्री को बढ़ावा देना जारी रखेगी। वो अधिक CNG कारों और SUV को बेचने के साथ कंपनी अपने प्लांट में बिजली पैदा करने के लिए गैस का उपयोग करने पर भी विचार कर रही है।

5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया (Master Plan in Maruti Suzuki India)

FY2024 में पहली बार CNG व्हीकल मार्केट में मारुति ने आधा मिलियन यानी 5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया है। इसकी बड़ी वजह कंपनी का इस सेगमेंट में लीडिंग पोजीशन पर होना है। FY2023 में ओवरऑल कार मार्केट में CNG की हिस्सेदारी 10% से बढ़कर FY2024 में लगभग 15% हो गई।

सेल में 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज (Master Plan in Maruti Suzuki India)

मारुति सुजुकी के लिए पिछले साल बेची गई हर चार कारों में से एक CNG मॉडल था। FY2024 में CNG का कुल बाजार 6.24 लाख व्हीकल पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी ने CNG सेगेमेंट में अपनी वृद्धि जारी रखी रखते हुए 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की और 4.55 लाख यूनिट बेची।

बाजार में हिस्सेदारी 73% से अधिक (Master Plan in Maruti Suzuki India)

कंपनी के पास CNG कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें ऑल्टो K10 हैचबैक से लेकर ग्रैंड विटारा SUV तक एक दर्जन से अधिक मॉडल शामिल हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 5.74 लाख से शुरू होकर 14.96 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी की CNG बाजार में कुल हिस्सेदारी 73% से अधिक है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!