Khabarwala 24 News Mathura: Mathura News यूपी के जनपद मथुरा में रविवार सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में एटीवी के पीछे पुलिस और एक लाख रुपये के कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कुख्यात फाती उर्फ कदीम उर्फ असद खान उर्फ बल्लू उर्फ पहलवान ढेर हो गया। मारा गया बदमाश अंतर्राज्यीय छैमार गिरोह का सरगना था। उसके खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट,डकैती, हत्या के मुक़दमे दर्ज थे। असद ने यूपी के अलावा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।

क्या है पूरा मामला (Mathura News)
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। हाइवे पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम, क्षेत्र में वांछित और इनामी बदमाशों की तलाश में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि छैमार गिरोह का बदमाश एटीवी के पीछे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें गोली लगने से एक लाख का इनामी बदमाश फ़ाती उर्फ असद घायल हो गया। घायल असद को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी मृत घोषित कर दिया।
यूपी के साथ साथ राजस्थान और जम्मू में भी सक्रिय था गिरोह (Mathura News)
पुलिस के अनासर मुठभेड़ में ढेर हुआ असद छैमार गिरोह का सरगना था। वह लूट और हत्या के मामले फरार चल रहा था। असद हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौताई का निवासी था। असद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। यूपी के अलावा राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी उस पर मुकदमे दर्ज थे।