Mathura News Khabarwala 24 News New Delhi:उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में एक व्यापारी की पत्नी की हत्या कर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश फारुख ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में मारा गया बदमाश फारुख ने मोहसीन (ड्राइवर) के साथ मिल कर 4 नवंबर की देर रात को गुरु कृपाविलास कॉलोनी में कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी और उन्हें भी बुरी तरह पीटा था। इस वारदात के बाद बदमाश घर में रखा कैश और आभूषण लेकर फरार हो गए थे। हैरानी की बात ये है कि फारुख ने जिस मोहसीन के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था वो कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल का ड्राइवर था।
20 दिन पहले रची गई थी लूट की साजिश (Mathura News)
ड्राइवर मोहसीन के साथ मिलकर फारुख ने लगभग 20 दिनों पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इस काम के लिए ड्राइवर ने लगभग पंद्रह दिन पहले घर के मुख्य दरवाजे की चाबी चुराई थी। 3 नवंबर की शाम को जब ड्राइवर मोहसीन कृष्ण कुमार अग्रवाल को वृंदावन स्थित उनके दुकान से लेकर लाया था, उसने उसी गाड़ी में मुख्य आरोपी फारुख को भी सामान रखने वाली जगह में छुपा दिया जिससे किसी को पता ना लगे कि गाड़ी में कोई तीसरा व्यक्ति भी है। घर पहुंचने के बाद मोहसीन ने गाड़ी को अनलॉक कर दिया और चाबी फारुख को दे दी। फारुख देर रेत गाड़ी से निकला और चोरी की गई चाबी से घर का मेन गेट खोल कर लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था।
कैश और ज्वैलरी बरामद (Mathura News)
सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सबसे पहले व्यापारी के ड्राइवर मोहसीन को गिरफ्तार किया। उसे पहले ही जेल भेजा जा चुका है। बीती रात फारुख को पकड़ने की कोशिश कर रही यूपी पुलिस की एसओजी टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और जो फारुख को लग गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद 21 लाख 88 हजार रुपये , हीरे और सोने के आभूषण, लूटी गई टोयोटा इन्नोवा कार और गोलियां बरामद की है।
