Mathura News Khabarwala 24 News Barsana (Mathura) : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक पुरुष थे। वहीं पुलिस का कहना है कि मंदिर परिसर/दर्शन क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भगदड़/ भीड़ के दवाब से मृत्यु नहीं हुई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब चार बजे राधा जन्मोत्सव हुआ। पूरा बरसाना रात से ही श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। इसी बीच एक महिला और एक पुरुष की तबीयत खराब हो गई। जैसे तैसे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में कौन कौन
बताया गया कि मृत महिला इलाहाबाद के गांव पीरगंज की तंबाकू वाली गली निवासी राजरानी (60) थी। मृत पुरुष की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को डायबिटीज थी।
कब हुआ हादसा
बताया गया कि प्रयागराज की रहने वाली राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। रास्ते में ही वह बेहोश होकर गिर गई।
लाखों श्रद्धालु पहुंचे
बताया गया कि मथुरा में राधाष्टमी पर बरसाना में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। राधाष्टमी आज 23 सितंबर को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं का देशभर से आगमन 22 सितंबर से ही शुरू हो गया था। 23 को तड़के चार बजे राधाजी जन्म के साथ उनका अभिषेक किया गया।
मथुरा पुलिस ने इस संबंध में जारी किया बयान