Khabarwala 24 News Mathura: Mathura News यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव ढेर हो गया। मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई, जिसमें पंकज यादव मारा गया। एसटीएफ ने मौके से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। जबकि बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। कुख्यात पंकज यादव पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे करीब 40 मुकदमे दर्ज थे।
एसटीएफ से हुई मुठभेड़ (Mathura News)
यूपी एसटीएफ के अनुसार बुधवार तड़के जनपद मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लगभग 5.20 बजे मुख्तार अंसारी और बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला शूटर पंकज यादव के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पंकज यादव गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । एसटीएफ को मौके से मौके से 1 पिस्टल, 32बोर व 1 रिवॉल्वर, बाइक बरामद हुई हैं।
हत्याकांड में चल रहा था फरार (Mathura News)
कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू निवासी ताहिरापुर, रानीपुर, मऊ के ऊपर दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन मुकदमे दर्ज थे। पंकज यादव पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का आरोप है।
पूर्वांचल में कई संगीन अपराधों में था वांछित (Mathura News)
मुठभेड़ में मारे गए हिस्ट्रीशीटर पंकज यादव पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।