Thursday, December 12, 2024

May Rules Changeः जानिए आज 1 मई से क्या हुए 6 बड़े बदलावः कामर्शियल सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता, SMS और स्पैम काल बंद, ATM ट्रांजैशन फेल होने पर भी चर्चा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News (May Rules Change): 1 मई से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजों में बदलाव हुआ है। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। स्पैम कॉल से भी छुटकारा मिलने जा रहा है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया है। इसके अलावा टाटा की कारें अब महंगी मिलेंगी। आइए हम आपको 1 मई से हुए 6 बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है। कोलकाता में दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में ये 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिल रहा है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। हालांकि इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था।

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (14.2किलोग्राम वाला) के दाम 1103 रुपए पर बने हुए हैं। मार्च के महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला था। तब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया था।

अनचाहे कॉल-मैसेज अब नहीं करेंगे परेशान

देश की तीनों प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा लिए हैं। कंपनियों का दावा है कि AI की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल्स नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे।

आसान शब्दों में कहें तो अब तक हमें कॉल आने के बाद पता चलता था कि यह स्पैम कॉल है। फिर हम उसे ब्लॉक करते थे। अब वह नेटवर्क पर पहले ही ब्लॉक हो जाएंगे और कॉल हम तक नहीं पहुंचेंगे। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कंपनियों को 30 अप्रैल की डेडलाइन दी थी।

टाटा की गाड़ियां खरीदना महंगा

टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 2023 में यह दूसरी बार है जब टाटा ने कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले बढ़ती इनपुट लागत के कारण जनवरी में कीमत 1.2 प्रतिशत बढ़ा दी थी।

ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक ने ATM से ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके अनुसार ATM से पैसे निकालते वक्त अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो 10 रुपए चार्ज देना होगा।

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अब KYC जरूरी

सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो। यानी अब निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं। डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है।

SBI क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव

SBI क्रेडिट कार्ड पर अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में अधिकतम 5000 रुपए कैशबैक मिलेगा। पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक मिलता था। इसके अलावा कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा अब नहीं मिलेगी। पहले कार्ड होल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार फ्री एक्सेस दिया जाता था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव 

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

May Rules Changeः जानिए आज 1 मई से क्या हुए 6 बड़े बदलावः कामर्शियल सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता, SMS और स्पैम काल बंद, ATM ट्रांजैशन फेल होने पर भी चर्चा May Rules Changeः जानिए आज 1 मई से क्या हुए 6 बड़े बदलावः कामर्शियल सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता, SMS और स्पैम काल बंद, ATM ट्रांजैशन फेल होने पर भी चर्चा May Rules Changeः जानिए आज 1 मई से क्या हुए 6 बड़े बदलावः कामर्शियल सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता, SMS और स्पैम काल बंद, ATM ट्रांजैशन फेल होने पर भी चर्चा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles