Sunday, July 7, 2024

Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversionजनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के दौताई में मध्य गंग नहर पर बना पुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। पुल की गंभीर दशा को देखते हुए एनएचएआई (NHAI), प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को पुल का निरीक्षण किया था। पुल की मरम्मत के लिए अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा है। ऐसे में इस पुल से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब10 से 15 हजार वाहनों में से भारी वाहनों का शनिवार यानि कल 4 मई से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह डायर्वजन 20 मई तक रहेगा।

Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी

40 साल पुराना है पुल (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

बता दें कि यह पुल मेरठ और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र को आपस में जोड़ता है। करीब 40 साल पुराने इस पुल की लंबाई लगभग 70 मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर है। वर्तमान में पुल बहुत अधिक जर्जर हालत में है। इसमें कई जगहों पर छेद भी हो चुका है। ऐसे में एनएचएआई के अधिकारियों ने तुरंत पुल से हो रहे वाहनों के संचालन को बंद करने की बात जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों से की है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को एनएचएआई के पीडी मुरादाबाद अनुज कुमार जैन, एसडीएम साक्षी शर्मा, सिंचाई विभाग के एसडीओ बाबूराम सिंह और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एनएचएआई के अधिकारियों ने किया था पुल का निरीक्षण (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

पुल का निरीक्षण करने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य के लिए लगभग 15 दिन का समय लगेगा। इस समय में रूट डायवर्जन किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही नहर के पानी को भी रोका जाए। इसके बाद सभी अधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे और मौके की स्थिति की जानकारी दी। डीएम प्रेरणा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए थे।

जगह-जगह पुल में बड़े-बड़े गड्ढे (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

एनएचएआई द्वारा मेरठ-मुरादाबाद मार्ग का चौड़ीकरण टाटा कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस पुल में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। साथ ही कुछ दीवारें भी जर्जर हैं। पुल की मरम्मत होने के बाद वाहन स्वामी आसानी से इस से गुजर सकेंगे।

Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी

आपस में इन क्षेत्रों को जोड़ता है पुल — (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

गढ़ मेरठ संपर्क मार्ग के अलावा यह गांव दौताई, पोपाई, मानकचौक, हिरणपुरा, लोदीपुर सोभन, लोदीपुर छपका, नानपुर, खिलवाई, जनूपुरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों को किठौर, शाहजहांपुर मेरठ को आपस में जोड़ता है।

इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन — (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

पुल की मरम्मत के दौरान सभी प्रकार के बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। भारी वाहन वाहन मेरठ से हापुड़ होकर निकलेंगे। जबकि, हल्के वाहनों का संचालन जारी रहेगा। नहर के पास बनी पटरी से इन वाहनों को निकाला जाएगा। जो आगे चलकर शाहपुर वाले रोड पर मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय स्थिति को देखते हुए वाहनों को सिंभावली नहर की पटरी से भी निकाला जा सकता है। कुल मिलाकर मेरठ गढ़ मार्ग पर चलने वाले वाहनों को कुछ दिन खासी दिक्कत उठानी पड़ सकती है।

यह कहते हैं अधिकारी (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

करीब 60 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण होना है। इसी सप्ताह शनिवार से पुल को बंद करने की तैयारी है। रूट डायवर्जन और अन्य कार्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी देखेंगे। रूट डायवर्जन के साथ ही पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। – सुखबीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, टाटा कंपनी

 

यातायात पुलिस ने जारी की ट्रेफिक एडवाईजरी (Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion)

जनपद हापुड में थाना क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ मार्ग पर ग्राम दौताई नहर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल के निर्माण हेतु 4 मई की सुबह 06.00 बजे से 20 मई की शाम 6 बजे तक निम्नानुसार वाहनों का डायवर्जन रहेगा।

– मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन किठौर से हापुड होते हुए गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जायेंगे।

– मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन (बस व भारी वाहनों को छोडकर) दौताई पुलिया से करीब 500 मीटर पहले बायीं तरफ हसूपुर रोड होते हुए शाहपुर चौधरी पुलिया होते हुए नहर हर पटरी के रास्ते गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जायेंगे।

– मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाली रोडवेज बसें लोधीपुर सोवन से दाहिनी तरफ मुडकर फत्तापुर, भोवापुर, ब्रहमगढी, बक्सर होते हुए गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जायेंगी।

– गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें नये बाईपास होकर बक्सर पुल की नीचे से बक्सर, ब्रहमगढी, भोवापुर, फत्तापुर, लोधीपुर सोवन होते हुए मेरठ की ओर जायेंगी।

– गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने सभी प्रकार के हल्के वाहन दौताई पुलिया (निर्माणाधीन पुलिया) से दाहिनी तरफ नहर की पटरी होते हुए शाहपुर चौधरी पुलिया से बायें हसूपुर रोड होते हुए गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ मार्ग से मेरठ की ओर जायेंगे।

– गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने सभी प्रकार के भारी वाहन नये बाईपास होते हुए ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर मेरठ की ओर जायेंगे।

Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी Meerut-Garmukteshwar Road Route Diversion मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर संभल कर निकलें, 20 मई तक रहेगा रूट डायर्वजन , ट्रेफिक एडवाईजरी हुई जारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!