Khabarwala 24 News Meerut: Meerut News यूपी में जनपद मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने के बाद करीब एक दर्जन लोग मलबे में फंस गए थे और 2 ने भागकर जान बचाई। देर रात तक 8 को मलबे से निकाला गया था। इनमें से 6 की मौत हो चुकी थी और अन्य दो को इलाज के लिए भेजा गया था। मरने वालों की संख्या बढ़कर अब दस १० हो गई है। शनिवार रात तक 6 लोगों के मरने की जानकारी थी। आपको बता दें कि शनिवार को 3 मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया था।
दो और शव मलबे से निकाले (Meerut News)
जानकारी के अनुसार रविवार को दो और लाश मलबे से बाहर निकाली गईं। ये फरहाना पत्नी नदीम और अलीशा पत्नी नईम के शव थे। बाकी दो और शव बाहर निकालने में एनडीआरएफ औरएसडीआरएफकीटीम लगी हैं। मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश के लिए डॉग स्कवायड मौके पर बुलाया गया है। आशंका है कि कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।
नईम, नदीम औरआबिद हादसे के समय थे बाहर (Meerut News)
लोगों ने बताया कि मकान गिरते ही उसमें फंसे सभी को बचाने के लिए आस पड़ोस के लोग दौड़े। तीन मंजिला मकान जमींदोज होने के कारण मलबे का ढेर लग गया। फंसे लोगों को बचाने के लिए मोहल्ले वालों ने हाथों से मलबा हटाना शुरू कर दिया। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लोगों ने एक हिस्सा साफ कर दिया था। फायर ब्रिगेड की टीम अपने उपकरण लेकर पहुंची और लेंटर काटकर बचाव कार्य शुरू किया।