Khabarwala 24 News Hapur: Mega Cleanup campaign जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देशन में जिले में विशेष, वृहद स्वच्छता अभियान रविवार से शुरू हो गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के लोगों और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। मंदिरों में भजन, कीर्तन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह अभियान 22 जनवरी तक चलेगा।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने मंदिर में की सफाई (Mega Cleanup campaign)
हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से विधायक विजय पाल आढ़ती सिमरौली गांव के हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने साफ सफाई की। पूजा अर्चना की। भजन कीर्तन में भाग लिया। लोगों से संवाद में भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और अन्य लोगों को उसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
ब्लाक प्रमुख ने मंदिरों में की सफाई (Mega Cleanup campaign)
हापुड़ विकास खंड की ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने बछलौता और नूरपुर के मंदिर में जाकर सफाई की। पूजा अर्चना की। कीर्तन में भाग लिया और भंडारे का प्रसाद अपने हाथ से लोगों को वितरित किया।खंड विकास अधिकारी सिंभावली डाक्टर हरित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवम पांडे, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय ने सिंभावली के हनुमान मंदिर और आसपास में आम लोगों के साथ सफाई की। पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया।
सार्वजनिक स्थानों पर चला विशेष सफाई अभियान (Mega Cleanup campaign)
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में बड़े पैमाने पर सफाई और भजन कीर्तन, भंडारे का आयोजन किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष सफाई कराई गई। खेड़ा से धौलाना जाने वाले मार्ग पर विशेष टीम लगाकर सफाई कराई गई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार और खंड प्रेरक धर्मेंद्र यहां पर टीम से अपनी मौजूदगी में सफाई कराई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिशन सक्सेना 11 मंदिरों की सफाई का जायजा लिया। सफाई अच्छी पाई गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को किया प्रेरित
गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड के मंदिरों में भी सफाई, भजन कीर्तन, भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों में भी प्रमुख स्थनों पर सफाई की गई।अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का प्रयोग न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।