Khabarwala 24 News Ghaziabad: Mehndipur Balaji गुलमोहर एन्क्लेव से श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार की सुबह मेहंदीपुर बालाजी Mehndipur Balaji के लिए रवाना होगा। मेंहदीपुर बालाजी पहुंचकर सभी भक्त मछँदर पुरी महाराज का सानिध्य प्राप्त करेंगे।
संकीतन का होगा आयोजन (Mehndipur Balaji)
यह जानकारी गुलमोहर आरडब्लूए अध्यक्ष व श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक मनवीर चौधरी ने दी है। शनिवार 23 दिसम्बर की शाम को मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur Balaji) स्थित अंजनी नंदन धर्मशाला में सांय 6 बजे से संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पानीपत के मशहूर भजन गायक राजू हंस द्वारा अपनी मधुर आवाज में बालाजी महाराज का गुणगान किया जाएगा। इसके बाद 24 दिसम्बर को सालासर बालाजी के दर्शन व खाटू श्याम के दर्शन करते हुए श्रद्धालु 25 दिसम्बर को वापस सोसायटी में आएंगे।
