Sunday, February 23, 2025

अस्थी विसर्जन कार्यक्रम में सांसद दानिश अली ने लिया भाग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News garhmukteshwar : गढ़मुक्तेश्वर -अमरोहा लकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद कुँवर दानिश अली क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ब्रजघाट पहुंचे। वहां अस्थि विसर्जन सेवा समिति द्वारा राजधानी व एन सी आर के विभिन्न शमशान घाटों से लगभग 5000 लावारिस मृतकों की अस्थियों को शमशान घाट गाजीपुर दिल्ली में एकत्रित कर, उन्हें वहां से सुसज्जित रथ पर अस्थि कलश के रूप में रखकर, ब्रज घाट ले जाकर सनातन धर्म के अनुसार विधिविधान से मोक्षदायिनी मां गंगा बृज घाट में प्रवाहित किया गया।

किसी भी धर्म के व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूरी रीति रिजाव से हो: सांसद दानिश अली

सांसद कुँवर दानिश अली ने गेस्ट हॉउस ब्रजघाट पर अस्थिविसर्जन में भाग लिया और लावारिस मृतकों के अस्थि कलशों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान न करे किसी की अस्थि विसर्जन अपने परिजनों के बिना हो। अगर होता भी है तो मृतक चाहे जिस धर्म के हों, उनका अन्तिम संस्कार उनके धर्म के अनुसार पूरी रीति रिवाज से हो। अस्थि विसर्जन सेवा समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। सांसद ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह सेवा समिति ऐसे पुण्य का कार्य आगे भी करती रहेगी।

इसके बाद सांसद कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए एवं अपने कैंप कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं एवं उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles