High Court Bench Khabarwala 24 News Hapur:हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं, वादकारियों की परेशानियों के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना कराए जाने की मांग की है।
बुधवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह और सचिव विकास कुमार त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से काफी बड़ा है, तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश भारत में चौथा स्थान है, तथा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मुख्य उच्च न्यायालय, प्रयागराज व लखनऊ में बैंच स्थित है, किन्तु पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य कहे या पिछली सरकार के अडयल रवैये व सहयोग न करने एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के हितो को अनदेखा करने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज तक भी हाईकोर्ट बैंच स्थापित नहीं हो पाई है, तथा ना ही इस सम्बन्ध में केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम उठाया गया है।
600 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है (High Court Bench)
ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता न्याय पाने हेतु करीब 600 किलोमीटर दूर स्थित प्रयागराज उच्च न्यायालय के चक्कर लगाता है, तथा न्याय पाने में काफी समय व्यर्थ होने के साथ साथ आर्थिक क्षति भी अत्यधिक होती है। जिस कारण सस्ता एवं सुलभ न्याय पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को नही मिल पाता तथा इसी आर्थिक तंगी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बेसहारा मजलूम, गरीब एवं संघर्षरत व्यक्तियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय नहीं मिल पाता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बैंच की स्थापना कराने की मांग (High Court Bench)
हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता व अधिवक्तागण के हितो को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराई जाए।
यह रहे मौजूद (High Court Bench)
संदीप त्यागी, धीरेंद्र त्यागी, महेंद्र सिंह, अक्षय गुप्ता, पीयूष सक्सेना, भोपाल सिंह सिसोदिया, पंकज कुमार, मोहित त्यागी, अनोध श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।