खबरवाला 24 न्यूज : हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें जीएसटी विभाग के छापों को रोकने की मांग की गई।
मंगलवार को हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का व्यापारी एवं उद्यमी उनकी नीतियों में पूरी तरह संतुष्ट रहा है।
बताना चाहते हैं कि पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जीएसटी विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे डाल रहे हैं और व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इन छापों से सभी व्यापारी भयभीत हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी विभाग के अंतर्गत पंजीकृत लाखों व्यापारी एवं सेवा प्रदाता व्यापारी लगातार सरकार को बिक्री के अनुसार जीएसटी कर बढ़ाकर दे रहे हैं। जिसकी खबरें प्रतिमाह अखबारों में केंद्र सरकार द्वारा प्रकाशित की जाती है। इसके बाद छापे डालने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया कि जीएसटी विभाग के छापे पर तत्काल रोक लगाया जाए।
व्यापारी नेता अमन गुप्ता, विजय अग्रवाल, बिजेंद्र पंसारी, सुमित कंसल, अशोक बबली, सुमित कंसल, साजन गुप्ता, अनमोल जिंदल, दीपांशु गर्ग, मुदित गोयल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। प्रदेश का व्यापारी सरकार को उम्मीद से ज्यादा राजस्व देता है। एेसे में छापा मार कार्रवाई से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
एसडीएम दिग्विजय सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को जल्द से जल्द उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा।