Friday, December 27, 2024

गन्ना किसानों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: भारतीय किसान यूनियन असली (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गन्ना किसानों की समस्या को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बुलंदशहर रोड पर सोना पेट्रोल पंप के पास एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार अविलम्ब गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल की घोषणा करें। उच्च न्यायालय के निर्णय के अनु सार पिछले गन्ने के बकाए का ब्याज समेत भुगतान करें। इस वर्ष किसानों के द्वारा मिलों को दिए गए गन्ने के बकाए का भुगतान तत्काल शुरू कराया जाए। गन्ने से बनने वाले उत्पात इथेनाल, एल्कोहल, बिजली आदि के मुनाफे में गन्ना किसानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। आवार पशुओं से किसानों की फसलों बर्बाद हो रही है। आवार पशु द्वारा फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए। बिजली संशोधन बिल 2022 को वापस किया जाए। किसानों के नलकूपों पर लगाए जा रहे प्रीपेड मीटरों को लगाने से रोका जाए।

क्या बोले पदाधिकारी

जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना, मंडल महासचिव नीरज गुर्जर ने कहा कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल मालिक किसानों का गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द करें। भुगतान न होने के कारण किसान आर्थिक संकट से परेशान है। ज्ञापन देने वालों में राजीव तेवतिया, सचिन चौधरी, अंकुर चौधरी, कोकल चौधरी, सौरभ गुर्जर, सत्यप्रकाश कसाना आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles