Khabarwala 24 News New Delhi : Mercedes Benz AMG C 63 S E लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज 12 नवंबर 2024 को एक नई परफॉर्मेंस कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे आज (12 नवंबर 2024) भारत में लॉन्च किया जाएगा।
मर्सिडीज बेंज AMG C 63 S E इंजन परफॉर्मेंस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें शानदार फीचर्स के साथ हाइब्रिड तकनीक भी दी जाएगी। मर्सिडीज बेंज इसमें दो लीटर क्षमता का चार सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देगी। जो इसे 475 हॉर्सपावर और 680 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा।
3.3 सेकंड में रफ्तार (Mercedes Benz AMG C 63 S E)
इस इंजन में रियर माउंटेड हाइब्रिड मोटर भी होगी, जो 203 हॉर्सपावर जनरेट करेगी। इसमें 9 स्पीड मल्टी क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव दिया जाएगा। यह इंजन इतना पावरफुल है कि यह महज 3.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स (Mercedes Benz AMG C 63 S E)
मर्सिडीज इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स देगी। इसमें एलईडी लाइट्स, आक्रामक तरीके से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, 20 इंच के एलॉय व्हील, स्पोर्टी बॉडी किट, कार्बन फाइबर, एमबीयूएक्स, एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, नई जनरेशन एएमजी परफॉर्मेंस सीट ऑप्शन, एएमजी ग्राफिक्स होंगे।
कितनी होगी कीमत (Mercedes Benz AMG C 63 S E)
मर्सिडीज फिलहाल भारत में परफॉर्मेंस लग्जरी सेडान कार के तौर पर सी43 को 98.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश करती है। लेकिन नई कार इससे ऊपर की पोजीशन पर होगी। परफॉर्मेंस के लिए बनाई गई इस कार की कीमत लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी।
RS5 से कड़ी टक्कर (Mercedes Benz AMG C 63 S E)
उम्मीद है कि मर्सिडीज बेंज इसे भारत में 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत (2024 मर्सिडीज-एएमजी सी 63 एस ई प्राइस इन इंडिया) पर लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद इस कार को भारत में ऑडी की RS5 से कड़ी टक्कर मिल सकती है।