Hapur News Khabarwala24 News Hapur : ऑन लाइन ट्रेडिंग के विरोध में व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों को प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, हापुड़ कपड़ा व्यापारी समिति, हापुड़ जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि आपने अपने कौशल और बुद्धिमत्ता से पूरे संसार में भारत का नाम आसमान की ऊंचाईयों पर पहुंचाने का अतुलनीय कार्य किया है। जो पूर्व में किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा नहीं किया जा सकता था। इसके लिए हमारी व भारत के सात करोड़ व्यापारियों की तरफ से कोटि कोटि बधाई।
ऑन लाइन ट्रेडिंग बंद कराने की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि आनलाइन ट्रेनिंग से भारत के सात करोड़ व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन रसातल में जा रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि आनलाइन ट्रेडिंग को हटाया जाए, सात करोड़ व्यापारियों के जीवन को बचाया जाए। सौ-पचास कारपोरेट घराने जब घर घर माल बेचेंगे तब खुदरा व्यापारी का जीवन बदहाल हो जाएगा।
यह रहे मौजूद
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, वरिष्ठ महामंत्री अमन गुप्ता, अशोक बबली, प्रमोद कुमार गर्ग, सुनील कुमार जैन, अरविंद गोयल, शिवकुमार गर्ग, प्रवीण वर्मा, मनोज गुप्ता, विकास गोयल, पंकज गोयल, नेत्रपाल सिंह, सुनील त्यागी, संतोष गोयल, अनिल तोमर, विमल गर्ग आदि व्यापारी मौजूद थे।