Khabarwala 24 News New Delhi : Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection 21 फरवरी को थिएटर में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने दस्तक दे दी है। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक कॉमेडी ड्रामा है।
इसमें अर्जुन कपूर ने अपने रोल के साथ पूरी तरह न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के फर्स्ट हाफ से ज्यादा सेकंड हाफ की कहानी को पसंद किया जा रहा है। मूवी में अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की है। ऐसे में अब ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म की दूसरे दिन यानी शनिवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया?
शनिवार कर डाली इतनी कमाई (Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection)
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है। इस फिल्म में के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। मूवी में हर्ष ने अपनी कॉमेडी का जमकर तड़का लगाया। इस मूवी के गाने ‘गोरी है कलाइयां’ को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के शनिवार के कलेक्शन आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने दूसरे दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 3.15 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘छावा’ के आगे टिकना मुश्किल (Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection)
बता दें कि अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का रिलीज के साथ ही विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर है। ‘छावा’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है। ऐसे में अर्जुन की फिल्म का उसके सामने टिक पाना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। बाकी आने वाले दिनों में पता चलेगा कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। ‘छावा’ ने नौ दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 287.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में अर्जुन की फिल्म टिकी रहेगी या घुटने टेक देगी।