Monday, February 24, 2025

Meta Edit App टिकटाॅक बैन होते ही मेटा का बड़ा ऐलान, पेश कर दिया नया ऐप Edit, जानिए खास फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Meta Edit Appअमेरिका में कुछ समय के लिए TikTok बैन रहा। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के इंटरवेंशन के बाद TikTok ने फिर से काम शुरू कर दिया है लेकिन अब TikTok को कंपनी की 50% ओनरशिप अमेरिका की ही होगी। बहरहाल, इंस्टाग्राम ने मौके का फायदा उठाते हुए एक नए ऐप का ऐलान कर दिया है। भारत में TikTok बैन होने के बाद अब शॉर्ट वीडियो वाला गैप Insta Reels ने शानदार तरीके से फ़िल किया है।

मौके का फायदा उठाया है (Meta Edit App)

आप इसे कॉपी कहें या मौके का फायदा उठाना, इस बार भी कंपनी ने ऐसा ही किया है। अगर आपको याद हो तो जब भारत में TikTok बैन हुआ था उसके तुरंत बाद Instagram ने Reels लॉन्च कर दिया। ऐसे ही जब भारत में X (पहले Twitter) बैन हुआ था तो उसके बाद तुरंत Meta ने Thread ऐप लॉन्च कर दिया जो X का राइवल है। हालांकि कुछ दिन की पॉपुलैरिटी के बाद ये ऐप फीका पड़ गया। Reels के साथ ऐसा नहीं हुआ।

एक नया ऐप Edit पेश किया (Meta Edit App)

TikTok के साथ ही अमेरिकी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से CapCut ऐप को भी हटा लिया गया क्योंकि ये ऐप भी TikTok का ही है जिसे Bytedance ने बनाया है। Instagram ने इस मौके का फायदा बखूबी उठाया है। Instagram की पेरेंट कंपनी Meta ने एक नया ऐप Edit पेश कर दिया है। इस ऐप को CapCut का क्लोन बताया जा रहा है। बता दें कि CapCut एडिटिंग ऐप Bytedance का है जिसका TikTok है। अमेरिका में TikTok और CapCut बेहद पॉपुलर हैं।

अगले महीने से iOS पर (Meta Edit App)

Instagram हेड Adam Mosseri ने कहा है कि Edit ऐप अगले महीने से iOS पर आ जाएगा और बाद में इसे एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। Edit ऐप पूरी तरह से मोबाइल वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर है। कंपनी ने कहा है कि ये क्रिएटर्स के लिए बेस्ट पॉसिबल टूल है। इसमें ऐप में क्रिएटिव टूल्स मिलेंगे। इसमे कई टैब्स होंगे जिनमे इंस्पिरेशन भी होगी जहां कई तरह के आईडियाज होंगे।

वीडियोज का ड्राफ्ट शेयर (Meta Edit App)

इस ऐप से एडिट किए गए वीडियोज का ड्राफ्ट भी दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकेगा यानी आधी एडिट वीडियो भी कोलैब के लिए किसी दोस्त या कंपनी को भेजा जा सकता है ताकि वो एडिटेड वीडियो में और भी शॉट्स ऐड किए जा सकें। Instagram के मुताबिक़ क्रिएटर्स ये भी जान सकेंगे कि Edit ऐप के ज़रिए एडिट किए गए वीडियोज इंस्टाग्राम पर पब्लिश करने के बाद कैसा परफॉर्म कर रहे हैं।

क्रिएटर्स को फ़ोकस में रखा (Meta Edit App)

कंपनी ने ये साफ़ किया है कि Edit ऐप कैज़ुअल वीडियो मेकर्स से ज्यादा क्रिएटर्स को फ़ोकस में रख कर बनाया गया है यानी इसमें क्रिएटर्स से जुड़े टूल्स होंगे जो रील्स एडिट करने में हेल्फ करेंगे। यहां डैशबोर्ड भी होगा जहां से वीडियो एडिट का ट्रैक रखा जा सकेगा। ग़ौरतलब है कि 2020 में जब भारत में TikTok बैन हुआ था तब इंस्टाग्राम ने तुरंत ही Reels लॉन्च कर दिया जो TikTok के राइवल की तरह था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles