Monday, March 10, 2025

MG Comet Ev पूरे महीना सिर्फ 519 रुपये के खर्च में चलेगी ! कीमत 6.99 लाख से शुरू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: MG Comet Ev भारत में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेज होने लगी है। अब हाइवे पर भी Ev चार्जिंग स्टेशन खुलने लगे हैं। यानी आने वाले दिनों में आप बिना किसी टेशन के लॉन्ग ड्राइव पर निकल सकते हैं। इस समय किफायती और प्रीमियम दोनों तरह के इलेक्ट्रिक वाहन आने लगे हैं, जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।

सबसे किफायती और एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कार (MG Comet Ev)

इस समय MG Comet काफी तेजी से ग्राहकों के घरों में अपनी जगह बना रही है, और इसकी एक बड़ी वजह है इसकी कीमत में हाल ही में हुई कटौती। इस समय यह देश की सबसे किफायती और एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कार है। सिर्फ 519 रुपये के खर्च पर यह पूरा महीना निकाल देती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पूरा महीने 519 के खर्च में चलेगी (MG Comet Ev)

MG Motor के डाटा के मुताबिक 519 के खर्च 1000 किलोमीटर तक चलेगी, यानी अगर आप एक दिन में 33 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आप बस पूरे महीने इस्तेमाल कर सकते है। यानी यह कार आपके पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले हजारों रुपये की खूब बचत कर सकती है। अब मान लीजिये आपकी कार एक लीटर में पेट्रोल में 15 किलोमीटर चलती है और 1000 किलोमीटर चलने में इसे करीब 67 लीटर पेट्रोल की जरूर पड़ेगी।
इस समय दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, उस हिसाब से आपको हर महीने करीब 6346 रुपये खर्च करने होंगे। यानि MG Comet पेट्रोल से चलनी वाली कार से कितना सस्ता पड़ेगी ये आप खुद ही देख लीजिये। MG Comet Ev की एक्स-शो रूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

फुल चार्ज में 230 किलोमीटर चलेगी (MG Comet Ev)

MG Comet Ev एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है, और यह सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। इस कार की लबाई 3 मीटर से भी कम है। इसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है, यानी कम जगह में भी आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं।
MG Comet Ev में 17.3 kWHका लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
ये कार सिंगल चार्ज में 230 KM की रेंज ऑफर करती है। 3.3 KW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फ़ास्ट चाजिंग का ना होने इस कार का एक कमजोर पहलू भी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles