Khabarwala 24 News New Delhi : MG Hector Plus Suv एमजी ने जून 2024 में हेक्टर प्लस एसयूवी के कुछ वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। एमजी ने हेक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। एमजी हेक्टर प्लस की नई कीमतें अब पहले से 30,000 रुपये तक ज्यादा हैं। इसके बेस स्टाइल डीजल वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत में भी बदलाव हुआ है। बेस मॉडल सेलेक्ट प्रो (पेट्रोल) की शुरुआती कीमत में भी 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी की वेरिएंट-वाइज कीमतें…
वैरिएंट पुरानी कीमत अतंर नई कीमत % में अंतर
1.5L टर्बो पेट्रोल-मैनुअल (MG Hector Plus Suv)
सेलेक्ट प्रो 7S Rs. 17,99,800 Rs. 20,000 Rs. 18,19,800 +1.11%
शार्प प्रो 6S/7S Rs. 20,39,800 Rs. 23,000 Rs. 20,62,800 +1.13%
1.5L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक (MG Hector Plus Suv)
शार्प प्रो 6/7S Rs. 21,72,800 Rs. 24,000 Rs. 21,96,800 +1.10%
सैवी प्रो 6/7S Rs. 22,67,800 Rs. 25,000 Rs. 22,92,800 +1.10%
2.0L डीजल-मैनुअल (MG Hector Plus Suv)
स्टाइल 6S/7S Rs. 16,99,800 Rs. 30,000 Rs. 17,29,800 +1.76%
सेलेक्ट प्रो 7S Rs. 19,59,800 Rs. 22,000 Rs. 19,81,800 +1.12%
स्मार्ट प्रो 6S Rs. 20,99,800 Rs. 23,000 Rs. 21,22,800 +1.10%
शार्प प्रो 7S Rs. 22,29,800 Rs. 20,000 Rs. 22,49,800 +0.90%
शार्प प्रो 6S Rs. 22,50,800 Rs. 25,000 Rs. 22,75,800 +1.11%
इंजन पावरट्रेन (MG Hector Plus Suv)
MG Hector Plus के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143ps/250nm) और 2-लीटर डीजल इंजन (170ps/350nm) दिया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
कैसे हैं फीचर्स? (MG Hector Plus Suv)
MG Hector Plus में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला नया 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।