Sunday, December 22, 2024

MG Windsor Electric Car 331 किमी रेंज और लाइफ टाइम वारंटी, लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार, इंटीरियर बिजनेस क्लास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : MG Windsor Electric Car एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को आधिकारिक बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी कर रही थी। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

MG Windsor Electric Car कंपनी ने नए एमजी विंडसर को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को Cloud EV के नाम से बेचा जाता है। अब कंपनी इसी को MG Windsor के नाम से पेश किया है। इस कार का नाम विंडसर कैसल के नाम पर रखा गया है। जो इंगलैंड के बर्कशायर शहर में स्थित एक शाही महल है। महल का निर्माण 11वीं शताब्दी में इंग्लैंड पर नॉर्मन आक्रमण के बाद किया गया था।

नई एमजी विंडसर (MG Windsor Electric Car)

कार की बात करें तो इसकी लंबाई 4295 मिमी, चौड़ाई 2126 मिमी (मिरर के साथ), बिना मिरर के कार की चौड़ाई 1,850 मिमी और उंचाई 1677 मिमी है। इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। कंपनी ने इसमें 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है। एमजी विंडसर में कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के साथ ही एमजी मोटर ने ग्राहकों की दो बड़ी समस्याओं का समाधान कर दिया है, जिसके बारे में नीचे पढ़ेंगे।

लग्ज़री इंटीरियर (MG Windsor Electric Car)

MG Windsor के इंटीरियर को लग्ज़री बनाने की पूरी कोशिश की गई है। इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं। 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं। कार में 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस मिलता है। 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेश भी दिए है।

बैटरी पैक और रेंज (MG Windsor Electric Car)

इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 331 किमी की रेंज देता है। पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर डिफॉगर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

चार्जिंग और कैमरा (MG Windsor Electric Car)

कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से फुल चार्ज किए जाने पर तकरीबन 13.8 घंटे का समय लगेगा। वहीं 7.4kW के चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं 50kW के चार्जर इसकी बैटरी महज 55 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। कार में कंपनी 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही है जिसमें 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ट्रांसफर करें चाबी (MG Windsor Electric Car)

ये इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है। इसमें डिजिटल चाबी (Digital Key) की भी सुविधा दी गई है। जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। यानी आप अपनी कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी को भी दे सकते हैं और इसके लिए आपको फिजीकल चाबी देने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles