Khabarwala 24 News New Delhi : MG ZS EV Electric SUV अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान कर रहे थे तो अब आपको इस गाड़ी को खरीदने के लिए 89000 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। MG Motor ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV की कीमत में इजाफा कर दिया है। ध्यान दें कि कीमत में बढ़ोतरी का असर केवल कुछ ही वेरिएंट्स पर पड़ेगा। इस कार के एंट्री लेवल मॉडल्स की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है।
महंगे (MG ZS EV Electric SUV)
Essence डुअल टोन आइकॉनिक आइवरी और Essence डार्क ग्रे वेरिएंट्स की कीमत 89,000 रुपए बढ़ गई है। वहीं, एक्सक्लूसिव प्लस डार्क ग्रे वेरिएंट 61,800 रुपए, एक्सक्लूसिव प्लस डुअल टोन आइकॉनिक आइवरी और 100 ईयर एडिशन वेरिएंट्स की कीमत 61 हजार रुपए बढ़ गई है। Excite Pro वेरिएंट की कीमत में 49,800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
कीमत (MG ZS EV Electric SUV)
कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18 लाख 98 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से 26 लाख 64 हजार रुपए (एक्स शोरूम) है। MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी दी गई है जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करती है। ये गाड़ी 174bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार के साथ फुल चार्ज में 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
क्षमता (MG ZS EV Electric SUV)
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत में आप लोगों को कई और ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे जैसे कि Hyundai Creta Electric और Tata Curvv EV हुंडई की इस पॉपुलर एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार की कीमत 17 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होती है और ये कार एक बार फुल चार्ज में 473 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ फुल चार्ज में 502 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इस कार की कीमत 17 लाख 49 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।