Wednesday, July 3, 2024

MI Vs DC वानखेड़े स्टेडियम की ओर से हो गई भूल, स्कोर बोर्ड पर दिल्ली ने मुंबई को 235 रनों से हराया, जानें पीछे की वजह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : MI Vs DC आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैप्टिल्स के बीच 7 अप्रैल को मैच हुआ। दोनों के बीच यह 20 वां मैच था। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम प्राधिकरण के द्वारा मैच को लेकर एक भूल हो गई और इस कारण अब वो चर्चा में है। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में दिल्ली के खिलाफ 234 रन बनाये। वहीं, स्टेडियम प्राधिकरण ने बड़ी भूल करते हुए दिल्ली कैप्टिल्स को 235 रनों से जीता दिया। वो भी कोई ऐसी जगह नहीं, बल्कि ये गलती बड़ी स्क्रीन पर की गई। बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दिल्ली कैप्टिल्स ने जीता था टॉस (MI Vs DC)

हालांकि, मेहमान टीम दिल्ली कैप्टिल्स ने टॉस जीता और मेजबान टीम यानी मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मैच में शुरुआती बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन ने भी 42 रनों से विपक्षियों को जवाब दिया। टिम डेविड ने भी 45 रन बनाए और आखिरी ओवर में मुंबई की टीम ने 32 रन जोड़ते हुये 20 ओवर में दिल्ली को 235 रनों का टारगेट दिया।

गलती के बाद DC ने कसा तंज (MI Vs DC)

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस खामी को तुरंत ठीक कर लिया क्योंकि उन्होंने अपने लक्ष्य का खुलासा करते हुए एक्स पर ले लिया, अभी जीतने के लिए 235 रनों की आवश्यकता है। दिल्ली कैप्टिल्स की ओर से पोस्ट को शेयर कर लिखते हुए कहा, देर से आए इस उछाल का बल्ले से मुकाबला करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!