Khabarwala 24 News New Delhi : MI vs DC WPL 2025 मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया। 15 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
मुकाबले में दिल्ली को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को आक्रामक शुरूआत दी और 60 रन तक दिल्ली ने कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन 16 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी की और लगभग जीत के करीब पहुंच ही गई थी। एलिस कैप्सी (16), एनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) टिक नहीं सकी।
निकी प्रसाद ने खेली उपयोगी पारी (MI vs DC WPL 2025)
यहां से निकी प्रसाद ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। निकी की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीता था। देखा जाए तो दिल्ली को आखिरी 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट सुरक्षित थे। नौवे नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और निकी ने चौका लगाया लेकिन आखिरी ओवर में पांचवीं गेंद पर निकी आउट हो गईं फिर अरूंधति रेड्डी और राधा यादव ने आखिरी गेंद पर दो रन दौड़कर जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस ने 164 रन बनाए (MI vs DC WPL 2025)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवरों में 164 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में उसका स्कोर दो विकेट पर 42 रन था। तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने दोनों सलामी बल्लेबाजों हीली मैथ्यूज (0) और यास्तिका भाटिया (11) को सस्ते में पवेलियन भेजा फिर नेट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 73 रनों की पार्टनरशिप की।
साइवर-ब्रंट ने खेली तूफानी पारी (MI vs DC WPL 2025)
दिल्ली के गेंदबाजों ने 59 रन के भीतर आठ विकेट चटकाकर दिल्ली की वापसी कराई। साइवर-ब्रंट ने 59 बॉल पर नाबाद 80 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए। मुंबई की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं शिखा पांडे ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि मिन्नू मनी और एलिस कैप्सी ने एक-एक विकेट लिया।