Wednesday, December 25, 2024

MI vs KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल बाद भेदा वानखेडे का किला, हार के साथ मुंबई इंडियंस IPL से बाहर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : MI vs KKR आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 24 रनों से हार का सामना करते ही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में सीजन की शुरुआत से ही विवादों में फंसी टीम को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह 11 मैचों में 8 हार के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं पिछले कोलकाता ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वानखेडे स्टेडियम में मुंबई को हराने में सफलता हासिल की।

वेंकटेश और मनीष पांडे ने टीम को संभाला (MI vs KKR)

वानखेडे स्टेडियम में 12 साल पहले 2012 में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। इसके बाद जितने बार भी कोलकाता ने इस मैदान पर मुंबई का सामना किया, उसे बस शिकस्त ही मिली। इस मैच की शुरुआत भी जिस अंदाज में हुई, उससे यही लगा था कि टीम को एक और साल इंतजार करना पड़ेगा लेकिन पहले वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने टीम को संभाला, फिर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क ने मुंबई को ध्वस्त कर दिया।

तुषारा का तहलका, वेंकटेश का जवाबी हमला (MI vs KKR)

मुंबई के गेंदबाजो ने मैच में जीत के लिए अच्छी नींव तैयार की थी। पावरप्ले के अंदर तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (3/42) ने कोलकाता के 3 विकेट हासिल कर लिए थे, जबकि एक विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या ने हासिल किया था। सिर्फ 43 रन पर टीम के 4 विकेट गिर गए थे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने में नाकाम रहे युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (9) के पास एक अच्छा मौका था कि वो बड़ी पारी खेलें लेकिन 7वें ओवर की पहली गेंद पर वो भी आउट हो गए और स्कोर 57 रन पर 5 विकेट हो गया।

मुंबई ने आखिरी 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए (MI vs KKR)

कोलकाता का 100 रनों तक पहुंचना भी मुश्किल दिख रहा था लेकिन वेंकटेश अय्यर ने यहां से काउंटर अटैक शुरू किया। उन्हें साथ मिला अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे का, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया। ये इस सीजन में मनीष का पहला ही मैच था और उन्होंने वेंकटेश (70) का बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मनीष के आउट होने के बाद मुंबई ने वापसी की और आखिरी 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए। तुषारा के अलावा जसप्रीत बुमराह (3/18) ने भी 3 विकेट लिए।

बुरी तरह फेल रहा मुंबई का बैटिंग लाइनअप (MI vs KKR)

शुरुआत मुंबई की भी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 43 रन तक टीम के 3 विकेट गिर गए। इसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे, जो इस मैच में इम्पैक्ट बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। उन्हें सुनील नरेन (2/22) ने आउट किया. इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा। वरुण चक्रवर्ती (2/22), आंद्रे रसेल (2/30) और नरेन ने मुंबई को लगातार झटके दिए और 12वें ओवर में सिर्फ 71 रन तक 6 विकेट गिर चुके थे. मुंबई की हार तय दिख रही थी।

SKY ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया (MI vs KKR)

यहां से सूर्यकुमार यादव ने हमला बोल दिया और एक ही ओवर में 20 रन कूटते हुए सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया। उनके साथ टिम डेविड क्रीज पर थे और ऐसे में मुंबई की उम्मीदें जिंदा थीं फिर 16वें ओवर में रसेल ने सूर्या (56) को आउट कर मुंबई को हार के करीब धकेल दिया। मुंबई को आखिरी 2 ओवरों में 32 रनों की जरूरत थी और डेविड क्रीज (24) पर थे. 19वें ओवर में आए मिचेल स्टार्क (4/33) ने 5 गेंदों के अंदर आखिरी 3 विकेट लेकर मुंबई को 145 रन पर ढेर कर खेल को वहीं खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles