Khabarwala 24 News Hapur: Millets Revitalization Program मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा आयोजित रोड शो का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसार से किया रवाना।
मिलेट्स फसलों के इस्तेमाल तथा उत्पादन के लिए प्रेरित (Millets Revitalization Program)
यह रोड शो कलेक्ट्रेट परिसर हापुड़ से पक्का बाग चौराहा हापुड़ तक आयोजित किया गया। इसके माध्यम से जन सामान्य को मिलेट्स फसलों के दैनिक भोजन में इस्तेमाल करने तथा उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि मिलेट्स खाद्य पदार्थ के प्रयोग से दैनिक जीवन की अनेक बीमारियों का से छुटकारा पाया जा सकता है । अतः हमें अपने भोजन में मोटे अनाजों को सम्मिलित करने पर बल दिया जाना चाहिए।
जन सामान्य को किया जागरूक (Millets Revitalization Program)
इस रोड शो में उप कृषि निदेशक हापुड़ डा. वी.बी द्विवेदी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी तथा विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोड शो में सम्मलित सभी प्रतिभागियो को मिलेट्स लोगो की टी-शर्ट एवं कैप प्रदान की गई। इसके उपरान्त प्रचार प्रचारक बैन, पोस्टर, बैनर एवं तख्तियो के द्वारा मिलेट्स फसलो, उत्पादो का प्रदर्शन करके जन सामान्य को जागरूक किया गया।