KHABARWALA24NEWS PILKHUWA (Hapur) ENCOUNTER : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने सिखेड़ा नहर के पास से मुठभेड़ के बाद मिर्ची गैंग के शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ गया बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश के पास चोरी की एक बाइक, एक तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी सिगरेट व्यापारी को गोली मारने की वारदात में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।
क्या है मामला
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय को सूचना मिली कि सिगरेट व्यापारी को गोली मारने वाला वाछित 25 हजार का इनामी बदमाश सिखैड़ा रजवाहे के समीप से कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार वहां से निकलने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी ने बताया कि ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी थाना वेवसिटी गाजियाबाद के काजीवाड़ा का रहने वाले दिनेश उर्फ मिर्ची है।

सिगरेट व्यापारी की हत्या के प्रयास में चल रहा था वांछित
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि छह फरवरी को परतापुर मार्ग पर पानी न मिलने के कारण सिगरेट व्यापारी को घायल बदमाश दिनेश ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में वह वांछित चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपित पर दर्ज हैं दो दर्जन मुकदमें
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपित पर लूट, हत्या के प्रयास, चोरी जैसे दो दर्जन मामले पिलखुवा कोतवाली व गाजियाबाद के वेवसिटी थाने में दर्ज है। इस अपराधी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

एसपी ने थपथपाई पुलिस की पीठ
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय की पीठ थपथपाई और मुठभेड में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना की। –
अलग अलग नामों से जाना जाता था बदमाश
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी शातिक अपराधी है। वह कई नाम से जाना जाता था। उसे दिनेश उर्फ मिर्ची उर्फबोबी उर्फ संदीप उर्फ पिंटू आदि नामों से जाना जाता था।
चोरी के मामले में मसूरी पुलिस को थी तलाश
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि घायल बदमाश दिनेश उर्फ मिर्ची शातिर अपराधी है। गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। इसके साथ ही वह मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य था।