Thursday, December 12, 2024

Mirzapur 3 Trailer Release दिखेगा गुड्डू भईया का रौब, अगली चाल से कालीन भैया काटेंगे रास्ता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Mirzapur 3 Trailer Release प्राइम वीडियो ने मोस्ट पॉपुलर क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर के तीसरे सीज़न का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। ट्रेलर में अली फजल और पंकज त्रिपाठी के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलने वाली है। आइए चलिए बताते हैं कैसा है सीरीज का ट्रेलर, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था।

Mirzapur 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज (Mirzapur 3 Trailer Release)

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पूरे ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अखिरी के कुछ सेकंड में दिखते हैं और भौकाल मचाते हैं। उनकी एंट्री बिल्कुल पुरानी पहले की तरह हुई है। फैंस उन्हें और उनकी आवाज को काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग है. अली फजल का खूंखार अवतार दिखने वाला है। वहीं कई नए किरदार भी नजर आने वाले हैं।

फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर (Mirzapur 3 Trailer Release)

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित, इस फैन-फेवरेट सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्यूली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा नजर आने वाले हैं।

कब रिलीज होगी सीरीज (Mirzapur 3 Trailer Release)

दस-एपिसोड की सीरीज़ 5 जुलाई, 2024 से प्राइम वीडियो स्ट्रीम होने वाली है. मिर्जापुर फ्रेंचाइज़ी ने अपनी शक्ति, बदला, महत्वाकांक्षा, राजनीति, विश्वासघात, धोखा और जटिल पारिवारिक गतिशीलता की मनोरंजक गाथा से लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। पिछले सीज़न के रोंगटे खड़े कर देने वाले क्लाइमैक्स पर आधारित, मिर्जापुर सीज़न 3 का ट्रेलर दर्शकों को पुनः पूर्वांचल के अपराध और सत्ता की एक आकर्षक, फिर भी अंधेरी और क्रूर दुनिया में ले जाता है।

क्या बोले निर्देशक (Mirzapur 3 Trailer Release)

निर्देशक और कार्यकारी निर्माता गुरमीत सिंह ने कहा, मिर्जापुर के पहले दो सीजन भारत में स्ट्रीमिंग स्पेस में क्राइम थ्रिलर शैली के लिए गेम चेंजर साबित हुए। मिर्जापुर 3 के साथ, हम इस गति को बनाए रखने और कथा को एक नए स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, प्रत्येक किरदार के जीवन के नए पहलुओं और आयामों का अन्वेषण कर रहे हैं, जिसमें नई साजिश की उलझने भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles