Thursday, December 12, 2024

Mirzapur Season 3 Teaser ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक लंबे इंतजार के बाद मिली , कालीन भैया ने पूछा- भूल तो नहीं गए हमें?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Mirzapur Season 3 Teaser ‘मिर्जापुर 3’ का सालों से फैंस इंतजार कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया की याद हर फैन को आती रहती है। ऐसे में इस इंतजार को खत्म करते हुए प्राइम वीडियो ने चाहनेवालों को ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक दे दी है। 19 मार्च को # Are You Ready इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था। इस दौरान प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया। इनमें से एक ‘मिर्जापुर 3’ भी था।

मिर्जापुर की सामने आई पहली झलक (Mirzapur Season 3 Teaser)

इवेंट में प्राइम वीडियो ने करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया था। इसमें ‘मिर्जापुर 3’, ‘पंचायत 3’, ‘पाताल लोक 2’ को मिलकर कुल 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से 29 थिएटर में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली हैं। इसी इवेंट में ‘मिर्जापुर 3’ का पहला फुटेज भी रिलीज किया गया। टीजर में कालीन भैया और गुड्डू भैया को देखा जा सकता है।

दमदार होने वाला है मिर्जापुर’ का सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Teaser)

वीडियो में ‘मिर्जापुर 3’ के कुछ सीन्स को देखा जा सकता है। इसमें कालीन भैया बने पंकज त्रिपाठी एक शांत जगह पर खड़े नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं- भूल तो नहीं गए हमें? इसके बाद आप गुड्डू भैया और बीना को एक दूसरे का हाथ थामे देखते हैं। सीरीज से श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार की भी झलक मिली है। इस छोटे से वीडियो से साफ है कि ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 दमदार होने वाला है। इस बार सीरीज की कहानी दिमाग घुमा देने वाली हो सकती है।

फिल्मों का मचने वाला है धमाल (Mirzapur Season 3 Teaser)

‘मिर्जापुर 3’ के अलावा ‘पंचायत 3’, ‘पाताल लोक 2’ और ‘बंदिश बैंडिट 2’ की झलक भी इसी वीडियो में देखने को मिलेगी. ‘पंचायत’ सीजन 3 का इंतजार भी फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं। ऐसे में सचिव जी बने एक्टर जितेंद्र को एक बार फिर उसी पुरानी अवतार में देखना फैंस के लिए काफी खुशी की बात थी। रिंकी के साथ सचिव जी की झलक सभी को देखने मिली। दूसरी तरफ ‘पाताल लोक 2’ में हाथीराम चौधरी भी एक अलग मामले को सुलझाने में लगे हैं। इस वीडियो से जाहिर है कि प्राइम वीडियो इस साल अलग-अलग सीरीज और फिल्मों के साथ धमाल मचाने वाला है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles