Sunday, June 30, 2024

Mistakes to Avoid During Worship : अगर आप खड़े होकर करते हैं भगवान की पूजा तो भूलकर भी न करें 4 गलतियां

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mistakes to Avoid During Worship सनातन धर्म में हर दिन सुबह-शाम भगवान की पूजा करने का विधान है। ऐसा करने से भगवान का आशिर्वाद बना रहता है और घर के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। जिंदगी में सुकून और शांति बनाएं रखने के लिए हम रोजाना ईश्वर की आराधना करते हैं या यूं कहें कि अपने दिन की शुरूआत ही हम भगवान की पूजा के साथ करते हैं लेकिन पूजा के समय कुछ गलतियां करने से बचें। पूजा करते समय कुछ जरूरी नियम होते हैं,

Mistakes to Avoid During Worship जिनका ख्याल रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है। यदि हम उन नियमों का पालन न करें तो इससे पूजा में दोष उत्पन्न होता है। साथ ही पूजा पूरी नहीं मानी जाती।

हर दिन करें अपने मंदिर को साफ (Mistakes to Avoid During Worship)

Mistakes to Avoid During Worship पूजा में साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है। नियमित रूप से पूजा करने से पहले आपको सबसे पहले देव स्थान को साफ करना चाहिए। इसके लिए आपको ख्याल रखना है कि सर्वप्रथम अपने घर के मंदिर में भगवान को किसी स्वच्छ स्थान पर रखकर पूरे मंदिर को साफ पानी से साफ करें। पूराने फूलों को हटाएं, उसके बाद अपने भगवान को स्नान कराकर अपने स्थान पर पुन: रखें और नए फूलों से अपने मंदिर को सजाएं।

आसन पर बैठकर ही करें पूजा (Mistakes to Avoid During Worship)

Mistakes to Avoid During Worship रोजाना इस बात का ख्याल रखें कि आपको पूजा आसन पर ही बैठकर करनी है। बिना आसन के पूजा शुरू न करें। शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि बिना आसन और खड़े रहकर पूजा नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि आसन दिव्यता प्रदान करता है।

पूजा करते वक्त मंत्रों का जाप (Mistakes to Avoid During Worship)

Mistakes to Avoid During Worship जब आप पूजा करते हैं तो इस बात का आपको ख्याल रखना चाहिए कि पूजा में आप मंत्रों का जाप जरूर करें। कहा जाता है कि मंत्रों का नियमित जाप करने से मंत्र सिद्ध होने लग जाते हैं, जिसके लाभ भी मिलने लगते हैं, लेकिन इसी के साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि मंत्रों का उच्चारण बिल्कुल सही हो। यदि आप सही उच्चारण कर सकते हैं, तभी मंत्रों को पढ़ें अन्यथा नहीं।

पूजा के बाद आसन को उठाएं (Mistakes to Avoid During Worship)

Mistakes to Avoid During Worship इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपको पूजा के बाद अपने आसन को उठाना चाहिए क्योंकि कई लोग पूजा तो कर लेते हैं, लेकिन आसन को वहीं छोड़कर उठ जाते हैं। ऐसा करना सही नहीं माना जाता। कहा जाता है कि ऐसा करने से दोष लगता है। साथ ही पूजा के बाद आपको आसन पर फूल और कुमकुम चढ़ाकर और जल छिड़कर ही उठना चाहिए। तभी आपकी पूजा का पूरा फल आपको मिलता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!