खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़ : विधानसभा क्षेत्रों में विधायक निधि से अब तेजी से विकास कार्य होंगे। शासन ने जिले की तीनों विधायक को उनकी निधि की दूसरी किस्त के रूप में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये भेज दिए हैं।
निधि मिलते ही परियोजना निदेशक की ओर से जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं। प्रस्ताव मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी होने पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
जिले में विकास कार्य कराने और चुनाव के दौरान किए वादे को पूरा करने के लिए शासन की ओर से प्रत्येक विधायक के क्षेत्र के लिए नवंबर 2022 में डेढ़-डेढ़ करोड़ यानी कुल 4.5 करोड़ विधायक निधि जारी कर दी गई थी। धनराशि जारी होने के बाद संबंधित विभाग ने विधायकों को जानकारी देकर प्रस्ताव भी मांगा था। ताकि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही विकास कराया जा सके।
विधायकों से प्रस्ताव लेकर डीआरडीए के अधिकारियों ने विकास कार्य कराए थे। जिसके बाद शासन ने एक बार फिर दूसरी किस्त के रूप में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए हैं। डीआरडीए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि से सड़क, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, प्रकाश, असाध्य बीमारी में इलाज के लिए सहित विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले अन्य विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाते हैं।