Khabarwala24 HAPUR MLA NEWS : श्री सतगुरु सेवाराम साहिब जी की महीने की याद में गांधी गंज सत्तीवाड़ा में स्थित “सत्संग भवन श्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी” में, अरदास में MLA विधायक विजयपाल आढ़ती ने शामिल होकर सतगुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक MLA विजयपाल आढ़ती ने कहा कि वह समय समय पर गुरुद्वारे साहिब जी में हाज़री भरते रहते हैं और इससे उन्हे आत्मिक शांति का आभास प्राप्त होता हैं।
स्वागत में यह रहे मौजूद
विधायक MLA विजयपाल आढ़ती का स्वागत करने वालों में सत्संग भवन के प्रबंधक जसबीर सिंह बत्रा, खुशबीर सिंह बत्रा , मीडिया प्रभारी अशोक डंग, कपिल डंग, राजीव लोंगयानी, सौरभ सिक्का, हरपाल सिंह लोंगयानी आदि शामिल हुए।