Tuesday, December 3, 2024

Mobile Radiation Risk फोन, शर्ट के पॉकेट में रखे तो दिल को खतरा, कहां रखें मोबाइल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mobile Radiation Risk एक जमाना था जब मोबाइल फोन गिने-चुने लोगों के पास होते थे लेकिन अब हर हाथ में मोबाइल मिल जाएगा। फोन से जहां सुविधाएं मिली तो सेहत से जुड़े खतरे भी बढ़े। सबसे बड़ा खतरा रेडिएशन का है क्योंकि, मोबाइल से निकलने वाली विकिरणें शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है।

पिछले कुछ सालों में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि जेब में मोबाइल रखना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है, क्योंकि इससे कई खतरे रहते हैं। यह भी दावा किया गया है कि पेंट की जेब में रखा मोबाइल लोगों को नपुंसक तक बना सकता है। किसी भी व्यक्ति के लिए यह दावा बेहद डराने वाला है।

जेब में रखा मोबाइल घातक (Mobile Radiation Risk)

रिपोर्ट के अनुसार, एक स्टडी में यह बताया गया कि मोबाइल फोन क्रोनिक स्ट्रेस से लेकर ब्रेन ट्यूमर तक, सभी तरह की आधुनिक बीमारियों के लिए जिम्मेदार है। ऑस्ट्रिया और मिस्र के मेडिकल रिसर्चर ने सेंट्रल यूरोपियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी में अपनी एक स्टडी पब्लिश की।

इसमें बताया गया कि लगातार मोबाइल का संपर्क ‘स्तंभन दोष’ यानि सेक्स समस्या का कारण हो सकता है। शोधकर्ताओं ने दावा 6 वर्षों के दौरान पुरुषों के दो समूहों का अध्ययन करके किया। पहले समूह के 20 पुरुष सेक्स समस्या से पीड़ित थे, जबकि दूसरे समूह के 10 पुरुषों ने बताया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।

क्या नुकसान हो सकते हैं (Mobile Radiation Risk)

कई मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोबाइल फोन के यह रेडिएशन आपके DNA स्ट्रक्चर को बदल सकता है और इससे नपुंसकता तक का खतरा रहता है। रेडिएशन को कैंसर की भी एक वजह माना जाता है। इसके अलावा, ह्रदय रोग से संबंधित समस्या भी हो सकती है इसलिए शर्ट की जेब में भी मोबाइल रखना घातक हो सकता है। कैनेडियन जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी में पाया गया कि प्रति सप्ताह कम से कम एक कॉल के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करने से हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।

फिर कहां रखें स्मार्टफोन (Mobile Radiation Risk)

मोबाइल फोन के रेडिएशन से सेहत संबंधी परेशानियां होती हैं क्योंकि जब वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड फोन को आप अपनी जेब में रखते हैं तो शरीर को 2 से 7 गुणा रेडिएशन झेलना पड़ता है। मोबाइल फोन से दूर नहीं रहा जा सकता है लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचा जा सकता है।

इसके अलावा, आप अपने फोन को किसी ऐसी जेब में न रखे जहां से आपके नाजुक अंग नजदीक हों। बेहतर यह होगा कि आप किसी पर्स या बैग में फोन रखें। अगर यह संभव नहीं है तो मोबाइल फोन को पेंट के पीछे की जेब में रखें। ध्यान दें कि मोबाइल का पिछला हिस्सा ऊपर रहे ताकि आपका शरीर उसके कम से कम रेडिएशन के संपर्क में आए।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles